जल जीवन मिशन में लापरवाही: 8 ठेकेदारों के अनुबंध निरस्त, ब्लैकलिस्टिंग के निर्देश

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111

मुंगेली : राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी जल जीवन मिशन योजना के तहत जिले में चल रहे निर्माण कार्यों में लापरवाही बरतने वाले 8 ठेकेदारों पर कलेक्टर ने सख्त कार्रवाई की है। कलेक्टर कुन्दन कुमार ने इन फर्मों के अनुबंध निरस्त करने और उन्हें ब्लैकलिस्ट करने के निर्देश जारी किए हैं, ताकि जनहितकारी योजनाओं में कोई ढिलाई न बरती जाए।

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता कुन्दन राना ने बताया कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत जिले में विभिन्न निर्माण कार्य तेजी से चल रहे हैं। हालांकि, कई ठेकेदारों ने काम में रुचि नहीं दिखाई और कुछ ने अत्यंत धीमी गति से कार्य किया। इस स्थिति को देखते हुए विभाग ने पहले सभी को नोटिस और चेतावनी जारी की थी।

नोटिस मिलने के बाद कुछ ठेकेदारों ने सुधार तो किया, लेकिन शेष ने कार्य में गंभीरता नहीं बरती।उनकी लगातार उदासीनता और धीमी प्रगति पर कलेक्टर के निर्देशानुसार अब अनुबंध निरस्तीकरण और ब्लैकलिस्टिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

कलेक्टर ने स्पष्ट कहा कि ऐसी योजनाओं में लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी, और भविष्य में कार्य की गुणवत्ता एवं समयबद्धता सुनिश्चित की जाएगी। यह कार्रवाई जिले में जल जीवन मिशन को और मजबूत बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment