कोरबा। देश की आन-बान और शान का प्रतीक हमारा राष्ट्रीय ध्वज है, जिसके सम्मान में अनगिनत ज्ञात-अज्ञात वीरों ने अपने प्राण न्योछावर किए। ऐसे में तिरंगे का अपमान किसी भी भारतीय के लिए पीड़ादायक और शर्मनाक है।
विशेषकर तब, जब यह चूक उस वाहन पर हो जिसे जिले की कानून-व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी गई हो।
छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों के दौरान एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। सीडल ग्राउंड में कार्यक्रम की समीक्षा के लिए पहुंचे पुलिस अधीक्षक (एसपी) सिद्धार्थ तिवारी और कलेक्टर अजीत वसंत के काफिले में एसपी की आधिकारिक गाड़ी के आगे लगा राष्ट्रीय ध्वज उल्टा दिखाई दिया।

यह दृश्य न केवल ध्वज संहिता का स्पष्ट उल्लंघन है, बल्कि राष्ट्रीय सम्मान के प्रति गंभीर लापरवाही का उदाहरण भी है। मौके पर मौजूद लोगों ने इसे अत्यंत आपत्तिजनक बताया और जिम्मेदार अधिकारियों से तिरंगे के सम्मान की अपेक्षा पर सवाल उठाए।


Author: Deepak Mittal
