ताजा खबर
रायपुर में गणेश विसर्जन और ईद मिलाद-उन-नबी पर डीजे व पटाखों पर बैन, कड़ी सुरक्षा व्यवस्था नपाध्यक्ष रोहित ने लिया स्वच्छता व अपशिष्ट प्रबंधन का प्रशिक्षण नवागांव (घु) के पाँच बच्चों को मिला “मैं हूँ प्रेरक विद्यार्थी” सम्मान भारत स्काउट्स और गाइड्स के बेसिक प्रशिक्षण शिविर का हुआ आगाज बिल्हा रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए बड़ी सुविधा – चार प्रमुख ट्रेनों का ठहराव पुनः शुरू, पीएम मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को जनता ने किया धन्यवाद :- केन्द्रीय राज्यमंत्री तोखन का किया गया नागरिक अभिनंदन तीजा तिहार छत्तीसगढ़ की संस्कृति और परंपरा का हिस्सा, भाई बहनों का प्रेम होता है प्रगाढ़ : उप मुख्यमंत्री अरुण साव

लापरवाही और शराबखोरी से बिगड़ती यातायात व्यवस्था, लगातार हो रही दुर्घटनाएं..

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

सिलदहा निवासी युवक समेत दो लोगों की मौत

निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111

सरगांव – नगर की यातायात व्यवस्था इन दिनों पूरी तरह चरमराई हुई है। शराब पीकर वाहन चलाना, तीन सवारी मोटरसाइकिल पर सवार होकर हंगामा करना और सड़कों के किनारे अव्यवस्थित रूप से खड़े चार पहिया वाहन अब जानलेवा बनते जा रहे हैं। बीते 24 घंटों में हुई दो बड़ी सड़क दुर्घटनाओं ने नगरवासियों को झकझोर कर रख दिया है।

बीती रात अंग्रेजी शराब दुकान से बस स्टैंड सरगांव की ओर जा रहे होण्डा साईन क्रमांक सीजी 10 डब्ल्यू 8288 सवार सिलदहा निवासी युवक ललित वर्मा के द्वारा मातृछाया अस्पताल के पास रोड पार कर रहे अमजद अली (पप्पू) पिता समीर अली उम्र 55 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 12 को
लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए जोरदार टक्कर मारी गयी।

घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरगांव लाया गया।सिर से अत्यधिक खून बहने के कारण ललित वर्मा पिता रोहित वर्मा, निवासी सिलदहा की मृत्यु हो गयी जिनका शव मर्च्युरी में रखा गया। वंही अमजद अली को सिर, दाहिना पैर एवं शरीर के अन्य भागों पर आए गंभीर चोटों को देखते हुए
प्राथमिक उपचार पश्चात सिम्स बिलासपुर रिफर किया गया , जहां उपचार के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया। ललित वर्मा के साथ वाहन में बैठा उसका दोस्त शिवम दास मानिकपुरी हादसे की दहशत से भाग गया।


वहीं आज प्रातः हाट बाजार सरगांव के सामने एक बुजुर्ग व्यक्ति को तेज रफ्तार दुपहिया वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अव्यवस्थित पार्किंग और नशे में वाहन चलाने से बिगड़ी स्थिति

नगर में रोड के दोनों ओर अव्यवस्थित रूप से खड़े चार पहिया वाहनों ने यातायात को बाधित कर दिया है। शाम के समय नशे में धुत मोटरसाइकिल सवारों की कतारें, जिन पर अक्सर तीन सवारी होती हैं, गाली-गलौच और उत्पात मचाते देखे जा सकते हैं। इससे न केवल दुर्घटना की संभावना बढ़ती है, बल्कि आमजन भी असहज और असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।

उठे सवाल,पुलिस प्रशासन से सख्ती की मांग

स्थानीय नागरिकों ने सरगांव थाना पुलिस से मांग की है कि शाम के समय विशेष अभियान चलाया जाए, जिसमें शराब पीकर वाहन चलाने वालों और तीन सवारी वालों की जांच की जाए। ऐसा करने से न केवल नियमों का पालन सुनिश्चित होगा, बल्कि लोगों में यातायात के प्रति जागरूकता भी आएगी और ऐसी दुर्घटनाओं से निजात मिल सकेगा।

होली के आसपास भी हुए थे हादसे

होली के आसपास नगपुरा रोड और पेंड्री मोड़ पर भी ऐसी ही घटनाएं सामने आई थीं, जहां दो व्यक्तियों को माजदा और मोटरसाइकिल ने पीछे से टक्कर मारी थी। जांच में दोनों वाहन चालकों के नशे में होने की पुष्टि हुई थी।

समाज और प्रशासन दोनों को चाहिए सजगता

लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाएं नगर की लचर यातायात व्यवस्था और बढ़ते लापरवाह रवैये का परिणाम हैं। अब समय आ गया है कि समाज और प्रशासन दोनों इस विषय को गंभीरता से लें। नियमित जांच अभियान, सख्त जुर्माना और जागरूकता ही इन घटनाओं पर अंकुश लगा सकते हैं।

फर्राटा मारते नाबालिग चालकों पे कसें शिकंजा

नगर में इन दिनों तेजी से नाबालिग चालक फर्राटा मारते और स्टंट करते नज़र आ रहे जो आवाजाही के मार्ग में दुर्घटनाओं को खुला निमंत्रण दे रहे। नगर की गलियों में भी इनकी रफ्तार कंही कम नही होती ऐसे चालको के लाइसेंस की जांच करते हुए शिकंजा कसा जाना चाहिए।

पार्किंग प्रॉपर, लगे स्टॉपर

नगर में दो दिन सोमवार व शुक्रवार को साप्ताहिक सब्जी बाजार लगता है जंहा अंचल से बहुतायत लोग खरीदी करने आते है उचित पार्किंग व्यवस्था के अभाव में रोड के दोनों साइड खड़ी उनकी गाड़िया जाम की स्थिति निर्मित करती है जिससे भी दुर्घटनाओं का ग्राफ बढ़ता दिखाई दे रहा नगरवासियों ने पार्किंग व्यवस्था के साथ साथ भीड़ भाड़ वाली जगहों पे स्टॉपर लगाए जाने की भी मांग की है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

September 2025
S M T W T F S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
282930  

Leave a Comment