बीजापुर: गंगालूर के जंगलों में नक्सली मुठभेड़ जारी, दो जवान घायल

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

बीजापुर। जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। दोनों ओर से हुई भीषण गोलीबारी में दो जवान घायल हो गए हैं। उन्हें प्राथमिक इलाज के बाद एयरलिफ्ट कर रायपुर रेफर किया गया है। अधिकारियों के मुताबिक, दोनों जवान खतरे से बाहर हैं।

पुलिस को सूचना मिली थी कि गंगालूर इलाके में नक्सली सक्रिय हैं। इसी इनपुट के आधार पर 11 अगस्त को जवानों की एक टीम को सर्च ऑपरेशन पर भेजा गया था। मंगलवार सुबह जैसे ही जवान घने जंगलों में पहुंचे, घात लगाए नक्सलियों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी।

जवानों ने भी तत्काल मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई की। मुठभेड़ के दौरान दो जवान गोली लगने से घायल हो गए, जिन्हें साथियों ने सुरक्षित बाहर निकाला। पहले उन्हें बीजापुर में प्राथमिक उपचार दिया गया और फिर एयर एम्बुलेंस से रायपुर भेजा गया।

मौके पर अब भी फोर्स की तैनाती जारी है और रुक-रुक कर गोलीबारी हो रही है। अफसरों का दावा है कि इस मुठभेड़ में नक्सलियों को भी भारी नुकसान पहुंचा है, हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। इलाके में सर्च ऑपरेशन अब भी जारी है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment