रायपुर। राजधानी रायपुर में पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों को बड़ी सफलता हाथ लगी है। डीडी नगर थाना क्षेत्र के चंगोराभाठा इलाके से एक महिला सहित दो नक्सली दंपति को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान जग्गू उर्फ रमेश कुरसम (28) और उसकी पत्नी कमला (27) के रूप में हुई है, जो बीजापुर जिले के गंगालूर इलाके के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, दोनों सुरक्षाबलों के बढ़ते दबाव के कारण जंगल छोड़कर राजधानी में फर्जी पहचान के साथ किराए का मकान लेकर रह रहे थे। इलाज का बहाना बनाकर उन्होंने मकान किराए पर लिया था और मकान मालिक को फर्जी आधार कार्ड उपलब्ध कराया था।
गिरफ्तारी के दौरान पुलिस को कई अहम दस्तावेज, मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक सामान बरामद हुए हैं। बताया जा रहा है कि रमेश कुरसम पहले अफसरों के घर में गार्ड और ड्राइवर के रूप में काम कर चुका है।
गौरतलब है कि किरायेदारों की जानकारी पुलिस थाने में देने के आदेश के बावजूद इन नक्सलियों की मौजूदगी की भनक स्थानीय थाना पुलिस और आलाधिकारियों को नहीं थी। दोनों को स्पेशल इंटेलिजेंस एजेंसी (SIA) की टीम ने गिरफ्तार किया है।
फिलहाल, रमेश पुलिस रिमांड पर है, जबकि उसकी पत्नी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। पुलिस अब उनके शहरी नेटवर्क की पूरी कड़ी खंगालने में जुटी हुई है।
गिरफ्तार दंपति के खिलाफ डी.डी. नगर थाने में 17-UNL, 18-UNL, 19-UNL, 20-UNL, 38-UNL, 39-UNL, 40-UNL, 147-BNS, 148-BNS और 61-BNS की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। एक अन्य संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8129778
Total views : 8135371