रायपुर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने राजधानी रायपुर में हाल ही में नक्सली पकड़े जाने की घटना को गंभीरता से लिया है और इसे “सामान्य घटना नहीं” बताया। उन्होंने कहा कि राजधानी, जहाँ राज्यपाल, मुख्यमंत्री और अन्य वरिष्ठ नेता रहते हैं, वहाँ नक्सली महीनों रहकर भी पकड़े नहीं गए, यह सुरक्षा विफलता का संकेत है।
दीपक बैज ने पत्रकारों से चर्चा में प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति को लेकर भी कई आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि महिलाओं, बच्चों और नागरिकों की सुरक्षा खतरे में है, रोज़-रोज़ हत्या और बलात्कार की घटनाएं बढ़ रही हैं। इस सिलसिले में कांग्रेस ने पूर्व मंत्री अनिला भेड़िया के नेतृत्व में एक कमेटी का गठन किया है, जिसमें कई विधायक और जिला अध्यक्ष शामिल हैं।
कांग्रेस अध्यक्ष ने किसानों और पशुपालकों के हालात पर भी गंभीर चिंता जताई। उन्होंने बताया कि राजधानी से लगे समौदा नगर पंचायत में भूख और उपेक्षा के कारण 25 से अधिक गायों की मौत हो गई, जबकि भारी वर्षा से किसानों की धान की फसल बर्बाद हो गई है। कांग्रेस मांग कर रही है कि सरकार तुरंत मुआवजा और राहत कार्य करे।
उन्होंने छत्तीसगढ़ में हाल ही में पकड़े गए 6 करोड़ रुपये नगदी वाले मामले को भी उठाया और पूछा कि पैसा किसका था और कहाँ जा रहा था। दीपक बैज ने कहा कि नक्सली पकड़े जाने की घटना, पुलिस और प्रशासन के लिए एक भारी सुरक्षा और इंटेलिजेंस विफलता है।
राजधानी में बढ़ती सुरक्षा खामियों और कानून-व्यवस्था के सवालों ने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है। कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन ने गंभीर कदम नहीं उठाए, तो प्रदेशवासियों की सुरक्षा और विश्वास खतरे में रहेगा।

Author: Deepak Mittal
