बीजापुर। जिले के जगरगुंडा थाना क्षेत्र के सिलगेर इलाके के मंडीमरका में नक्सलियों ने एक शिक्षादूत की निर्मम हत्या कर दी।
मृतक की पहचान 30 वर्षीय लक्ष्मण बारसे के रूप में हुई है, जो ग्राम पेगड़ापल्ली का निवासी था और सिलगेर में शिक्षादूत के रूप में कार्यरत था।
बीते देर शाम नक्सलियों ने धारदार हथियार से हमला कर लक्ष्मण की हत्या कर दी। हमले के दौरान बीच-बचाव करने पहुंचे परिजनों से भी मारपीट की गई। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8142220
Total views : 8154868