मुंबई। शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर सांताक्रूज़ वेस्ट गज़धार बांध स्थित विकास वेलफेयर एसोसिएशन में आज पहले दिन माता रानी की स्थापना की गई। सुबह से ही हजारों श्रद्धालु दर्शन हेतु मंडल पहुँचे और माता के चरणों में मत्था टेका।
इस अवसर पर भक्तों ने मातारानी को 5 किलोमीटर लंबी चुनरी अर्पित की, जो आकर्षण का केंद्र रही। सुबह 8 बजे नित्य पूजन और आरती के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे और माता से सुख-समृद्धि की कामना की।
विकास वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष बब्बन यादव ने बातचीत में कहा कि “हर साल की तरह इस बार भी नवरात्रि उत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है, लेकिन इस वर्ष आयोजन विशेष होगा क्योंकि एसोसिएशन का 40वां साल पूरा हो रहा है।”
सुबह 11 बजे से भक्तों के लिए दर्शन प्रारंभ हो गए थे, वहीं सुबह से ही लंबी कतारों में भक्तजन वाहन और पैदल यात्रा के माध्यम से मंडल पहुँचते रहे। पूरे दिन वातावरण भक्तिरस और उत्साह से सराबोर रहा।

Author: Deepak Mittal
