नई दिल्ली: फाइव डे वर्किंग की मांग को लेकर बैंक कर्मचारियों की देशव्यापी हड़ताल के चलते मंगलवार को सरकारी बैंकों का कामकाज प्रभावित होने की आशंका है। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स (यूएफबीयू) के आह्वान पर यह हड़ताल की गई है, जिसमें सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के अधिकारी और कर्मचारी शामिल हैं। हालांकि, निजी बैंकों पर इस हड़ताल का कोई असर नहीं पड़ेगा।
भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई), पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी), बैंक ऑफ बड़ौदा समेत कई बड़े सरकारी बैंकों ने पहले ही स्टॉक एक्सचेंज को सूचित कर दिया है कि हड़ताल के कारण बैंकिंग सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं। हड़ताल के चलते कैश जमा-निकासी, चेक क्लियरेंस और अन्य रोजमर्रा की बैंकिंग सेवाओं में दिक्कत आ सकती है।
वहीं, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और एक्सिस बैंक जैसे निजी बैंक सामान्य रूप से खुले रहेंगे, क्योंकि उनके कर्मचारी इस हड़ताल में शामिल नहीं हैं। डिजिटल बैंकिंग सेवाएं जैसे यूपीआई, इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग के सामान्य रूप से जारी रहने की उम्मीद है, हालांकि कुछ क्षेत्रों में एटीएम में नकदी की उपलब्धता प्रभावित हो सकती है।
एसबीआई ने एक आधिकारिक बयान में कहा है कि हड़ताल के दिन शाखाओं और कार्यालयों में कामकाज सुचारू रखने के लिए वैकल्पिक व्यवस्थाएं की गई हैं, लेकिन कर्मचारियों की भागीदारी के कारण कुछ सेवाओं पर असर पड़ सकता है।
गौरतलब है कि बैंक यूनियनों की मुख्य मांग हर शनिवार को अवकाश घोषित कर फाइव डे वर्किंग सिस्टम लागू करने की है। यह प्रस्ताव मार्च 2024 में हुए 12वें द्विपक्षीय समझौते में शामिल किया गया था, लेकिन अब तक सरकार की ओर से इसकी आधिकारिक अधिसूचना जारी नहीं की गई है। 23 जनवरी को मुख्य श्रम आयुक्त के साथ हुई बैठक में कोई समाधान न निकलने के बाद यूनियनों ने हड़ताल का फैसला लिया।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8148181
Total views : 8164228