ब्यूरो चीफ दुष्यंत पचौरी नवभारत टाइम्स हाथरस
नई दिल्ली : अखिल भारत हिन्दू महासभा का रामजस कॉलेज के प्रशासनिक अधिकारी दिलबाग सिंह के भ्रष्टाचार के खिलाफ 6 माह पुराना आंदोलन का कारवां आज दिल्ली विश्वविद्यालय के उपकुलपति कार्यालय पहुंचा।
हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी के नेतृत्व में पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधि मंडल ने उपकुलपति कार्यालय के अधिकारियों को अपनी मांगों का ज्ञापन दिया। ज्ञापन में रामजस कॉलेज प्रिंसिपल और प्रशासन पर भ्रष्टाचार के आरोपी दिलबाग सिंह के भ्रष्टाचार पर मौन रहने का आरोप लगाते हुए उपकुलपति से आरोपी दिलबाग सिंह को तुरंत सस्पेंड करने की मांग की।
हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता बी एन तिवारी ने आज जारी बयान में यह जानकारी देते हुए बताया कि ज्ञापन के साथ हिन्दू महासभा ने भ्रष्टाचार और हिन्दू महासभा की पत्रावलियों के 174 पृष्ठ के दस्तावेज भी सौंपे।
दस्तावेजों के आलोक में उपकुलपति से अपने विशेषाधिकारों का उपयोग करते हुए एक उच्चस्तरीय जांच समिति का गठन करने और आरोपी को तुरंत सस्पेंड कर भ्रष्ट तरीके से पुनर्नियुक्ति और पदोन्नति के दौरान प्राप्त वेतन और राजकीय सुविधाओं पर व्यय धन को आरोपी से रामजस कॉलेज के कोष में जमा करवाने की मांग की है।
उपकुलपति को ज्ञापन सौंपने के बाद हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी ने आरोपी दिलबाग सिंह पर एक लाख रुपए लेकर आंदोलन खत्म करने वरना जान से मरवाने की धमकी देने का आरोप लगाया।
उन्होंने कहा कि धमकी से संबंधित लिखित शिकायत पुलिस आयुक्त कार्यालय, पुलिस उपायुक्त उत्तरी जिला कार्यालय और थाना मौरिस नगर में त्वरित डाक सेवा द्वारा दर्ज करवाया गया है। शिकायत में आरोपी दिलबाग सिंह के विरुद्ध एक लाख रुपए का लालच देने वरना जान से मरवाने की धमकी देने के आरोप में एफ आई आर दर्ज कर गिरफ्तार करने की मांग की गई है।
जारी बयान के अनुसार हिन्दू महासभा ने उपकुलपति कार्यालय को चेतावनी देते हुए कहा कि उपकुलपति कार्यालय ने एक सप्ताह के अंदर ज्ञापन पर सकारात्मक निर्णय लेकर हिन्दू महासभा राष्ट्रीय प्रशासनिक कार्यालय को अवगत नहीं करवाया तो हिन्दू महासभा विश्वविद्यालय अनुदान आयोग पर प्रदर्शन करेगी।
उपकुलपति कार्यालय में पहुंचे प्रतिनिधि मण्डल में हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष प्रोफेसर यशपाल सिंह, राष्ट्रीय कार्यालय मंत्री केशव चंद्र मल्होत्रा, राष्ट्रीय प्रवक्ता मदन लाल गुप्ता, दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष विजेंद्र सिंह राजू पार्चा और प्रदेश कार्यालय मंत्री राजकुमार भल्ला शामिल थे।
Author: Deepak Mittal









Total Users : 8146855
Total views : 8162074