
दंतेवाड़ा : छत्तीसगढ़ प्रदेश की राजधानी रायपुर में आयोजित 46 वे नेशनल आर्म व्रेस्टलिंग चैंपियनशिप 2024 का आयोजन किया गया था । जिसमे श्रेयांश सावरियां ने 90 किलोग्राम प्लस जूनियर राइट हैंड आर्म व्रेस्टलिंग नेशनल चैंपियनशिप में देश मे तृतीय स्थान प्राप्त करते हुए कांस्य पदक अपने नाम किया ।
इस प्रतियोगिता में देश के समस्त प्रदेशों के प्रतिभागियों ने भाग लिया था । उल्लेखनीय हैं कि देश मे तृतीय स्थान प्राप्त कर कांस्य पदक हासिल करने वाले युवा एनएमडीसी किरंदुल परियोजना के सामग्री
विभाग के वरिष्ठ अधिकारी संजीव सावरिया के पुत्र हैं ।

एनएमडीसी के लिए यह गौरव की बात है कि दंतेवाड़ा जैसे सुदूर अंचल के युवा खिलाड़ी एनएमडीसी के साथ साथ दंतेवाड़ा जिला एवं छत्तीसगढ़ राज्य का नाम देश के मानचित्र पर अंकित कर रहे हैं । श्रेयांश की उपलब्धि पर एनएमडीसी किरंदुल परियोजना के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने बधाई संदेश प्रेषित किये ।

