रहस्यमय ढंग से लापता बच्ची का अब तक नही मिला सुराग

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

जांच में तेजी लाने के निर्देश,आईजी ने खुद संभाली कमान

निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111

लोरमी-मुंगेली जिले के लोरमी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कोसाबाड़ी से सात साल की मासूम बच्ची महेश्वरी गोश्वामी जो रात को घर के आंगन में सो रही थी के रहस्यमय ढंग से लापता हो जाने के बाद आज 6 दिन बाद भी कोई सुराग नही लग पाया है पुलिस की सात टीमें तलाश में जुटी हुई है सोशल मीडिया के माध्यम से भी पता लगाया जा रहा लेकिन किसी भी प्रकार की जानकारी हाथ नही आ रही।
मामले की गम्भीरता की देखते हुए स्वयं पुलिस महानिरीक्षक डॉ संजीव शुक्ला लोरमी दौरे पे पहुंचे जंहा उन्होंने पुलिस अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

जांच में लाएं तेजी-आईजी

घटना की गम्भीरता को देखते हुए आईजी डॉ संजीव शुक्ला लोरमी पहुंचे जंहा थाने में उन्होंने अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक लेते हुए इस मामले की जांच पर तेजी लाने को कहा है।
उन्होंने जल्द से जल्द आरोपी की गिरफ्तारी और बच्ची के सकुशल बरामदगी को पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता बताया गया।
तलाशी के कार्य मे बिलासपुर से भी विशेष टीमों को शामिल किया जाएगा।

परिजन सहमें हुए

परिजनों का कहना है कि बच्ची का आज 6 दिन से कोई सुराग नही मिल पाया है जिससे वे सहमे हुये है बेचैनी सी छाई हुई है और वे अपने आप को असहाय सा महसूस करने लगे है। बच्ची की सुरक्षा को लेकर उनके अंदर चिंता देखी जा रही।

पुलिस अधीक्षक भोजराम कर रहे मॉनिटरिंग

मामले को लेकर मुंगेली पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल खोजबीन की लगातार मॉनिटरिंग कर रहे है।अलग अलग टीमें पतासाजी में जुटी है। संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment