सूरजपुर। सुनसान रास्तों और वीरान गांवों के बीच अब बसों की गूंज सुनाई देगी। मुख्यमंत्री ग्रामीण बस योजना के तहत शनिवार, 4 अक्टूबर से सूरजपुर जिले में नई बस सेवाओं की शुरुआत की गई है। यह योजना न केवल ग्रामीण अंचलों को जिला मुख्यालय से जोड़ेगी, बल्कि दूर-दराज के गांवों तक यातायात की रोशनी भी पहुंचाएगी।
जिला परिवहन विभाग ने बताया कि इस योजना के तहत तीन बसों का संचालन शुरू किया गया है, जो नियमित समय पर गांवों से गुजरेंगी—
-
CG14MR 2295: सूरजपुर से प्रतापपुर मार्ग पर चलेगी, विश्रामपुर, कसलगिरी, लटोरी, बृजनगर और अखोरकला जैसे गांवों को जोड़ेगी।
-
CG15AB 0263: घूईडीह से ओड़गी तक दो फेरों में चलेगी, छतरंग और कैलाशनगर सहित कई छोटे गांवों को जोड़ेगी।
-
CG15AB 0280: बैकुंठपुर से सूरजपुर के बीच चलेगी, पोड़ी, देवनगर और चंदरपुर जैसे मार्गों से होकर गुजरेगी।
अब तक जहां इन रास्तों पर अंधेरा और सन्नाटा पसरा रहता था, वहां अब सुबह-शाम बसों के हॉर्न और यात्रियों की चहल-पहल होगी। ग्रामीणों का कहना है कि ये बसें उनके लिए किसी “नई जिंदगी” से कम नहीं हैं — बच्चे अब स्कूल पहुंच सकेंगे, बुजुर्ग अस्पताल, और महिलाएं बाज़ार तक सुरक्षित सफर कर पाएंगी।
मुख्यमंत्री ग्रामीण बस योजना का उद्देश्य है — हर गांव तक सुरक्षित, सुलभ और सस्ती यात्रा सुविधा पहुंचाना, ताकि कोई भी नागरिक दूरी के कारण पीछे न रह जाए।

Author: Deepak Mittal
