मर्डर या हार्ट अटैक? कुम्हारी में अर्धनग्न अवस्था में मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

दुर्ग-भिलाई: दुर्ग जिले के कुम्हारी थाना क्षेत्र में रविवार देर रात एक अज्ञात युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। फिलहाल पुलिस ने प्रारंभिक जांच में हत्या या किसी आपराधिक घटना की आशंका से इनकार किया है।

पुलिस के अनुसार जियो पेट्रोल पंप के पीछे युवक का शव संदिग्ध अवस्था में पड़ा मिला। मृतक की उम्र करीब 27 से 30 वर्ष के बीच बताई जा रही है। युवक की शर्ट खुली हुई थी और बेल्ट भी ढीली अवस्था में मिली, हालांकि शरीर पर किसी प्रकार के चोट के निशान नहीं पाए गए हैं। इसी आधार पर पुलिस हादसे या मारपीट की संभावना नहीं मान रही है।

कुम्हारी थाना प्रभारी ने बताया कि मौके से कोई संदिग्ध तथ्य सामने नहीं आया है। शव की शिनाख्त अभी तक नहीं हो सकी है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है और आसपास के इलाकों में युवक की पहचान को लेकर पूछताछ की जा रही है। साथ ही यह भी पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि युवक वहां कैसे और कहां से पहुंचा।

इस मामले में सीएसपी छावनी प्रशांत पैकरा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में युवक की मौत हार्ट अटैक से होने की आशंका जताई जा रही है। उनके अनुसार संभव है कि युवक वॉशरूम के लिए गया हो, इसी दौरान हार्ट अटैक आने पर उसने जूते उतारे और गर्मी के कारण शर्ट के बटन खोल दिए हों। वहीं लेटने के बाद उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने स्पष्ट किया है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों की पुष्टि हो सकेगी। फिलहाल किसी भी तरह की आपराधिक गतिविधि के संकेत नहीं मिले हैं।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment