जमीन विवाद में बुजुर्ग की हत्या, पुलिस की तत्परता से आरोपी गिरफ्तार

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

दल्लीराजहरा। जमीन विवाद के चलते ग्राम करियाटोला तुमड़ीकसा में एक बुजुर्ग की हत्या का मामला सामने आया है। पुलिस की तत्परता से आरोपी को कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया गया।


मिली जानकारी के अनुसार मृतक जगतराम सिन्हा (68 वर्ष) निवासी ग्राम करियाटोला तुमड़ीकसा, थाना मंगचुवा, दिनांक 17 अक्टूबर 2025 की सुबह लगभग 6 बजे शौच हेतु नरवा खेत रपटा रोड की ओर गया था। रास्ते में उसकी मुलाकात बालाराम सिन्हा (66 वर्ष) से हुई, जिसके साथ उसका लंबे समय से जमीन संबंधी विवाद चल रहा था।


विवाद बढ़ने पर बालाराम ने गुस्से में आकर जगतराम के गले को दबाया और तेंदू लकड़ी के डंडे से उसकी पीठ पर वार किया, जिससे जगतराम बेहोश होकर गिर गया। इस घटना का प्रत्यक्षदर्शी टीकमलाल ने आरोपी को पकड़कर रखा, वहीं देवन सिंह ने मृतक के घर जाकर घटना की सूचना दी।
सूचना मिलते ही जगतराम का नाती दुर्गेश और उसका साथी खेमलाल मौके पर पहुंचे और बेहोशी की हालत में जगतराम को मोटरसाइकिल से घर लेकर आए, जहां कुछ देर बाद उसकी मृत्यु हो गई।


मृतक के पुत्र रूपेन्द्र कुमार सिन्हा (47 वर्ष) की रिपोर्ट पर थाना मंगचुवा में अपराध क्रमांक 26/2025, धारा 103(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया।
पुलिस अधीक्षक योगेश कुमार पटेल के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोनिका ठाकुर के मार्गदर्शन तथा नगर पुलिस अधीक्षक दल्लीराजहरा चित्रा वर्मा के पर्यवेक्षण में थाना मंगचुवा की टीम गठित कर कार्रवाई की गई।


विवेचना के दौरान आरोपी बालाराम सिन्हा पिता स्व. परऊराम (66 वर्ष) निवासी ग्राम करियाटोला तुमड़ीकसा को 17 अक्टूबर को पकड़ा गया। पूछताछ में उसने अपराध करना स्वीकार किया। आरोपी से तेंदू लकड़ी का डंडा एवं घटना के समय पहना खून से सना शर्ट जब्त किया गया। आरोपी को 18 अक्टूबर 2025 को न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश किया गया।


इस कार्रवाई में पुलिस की तत्परता और टीम की सराहनीय भूमिका रही। गिरफ्तारी एवं विवेचना में सउनि देवकुमार कोर्राम, प्र.आर. विकास सिंह, आर. गुलाब मेरिया, अजय साहू, देवेन्द्र भुआर्य और टीकम धरमगुड़ी की भूमिका उल्लेखनीय रही।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment