रायपुर: राजधानी रायपुर के आजाद चौक थाना क्षेत्र स्थित मेट्रो बार में हुए सनसनीखेज हमले में युवती की मौत हो गई। बॉयफ्रेंड द्वारा शराब की बोतल से बेरहमी से की गई पिटाई में गंभीर रूप से घायल युवती ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। घटना का सीसीटीवी और लाइव वीडियो भी सामने आया है।
पुलिस के मुताबिक मृतका की पहचान गीता नगर निवासी वेदिका सागर के रूप में हुई है। वहीं आरोपी युवक का नाम टी. सुनील राव उर्फ शीनू (28 वर्ष) बताया जा रहा है। दोनों के बीच प्रेम संबंध थे और वे पहले भी एक-दूसरे से मिलते-जुलते रहते थे।
जानकारी के अनुसार घटना 21 दिसंबर 2025 की दोपहर करीब 3 बजे की है। वेदिका और शीनू आजाद चौक स्थित मेट्रो (जिलेट) बार पहुंचे थे, जहां उन्होंने नॉनवेज भोजन और शराब मंगाई थी। सीसीटीवी फुटेज में दोनों को एक साथ बैठे हुए देखा गया है। इसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। फुटेज के अनुसार पहले युवती ने गुस्से में शराब की बोतल उठाई, लेकिन वापस रख दी। इसके बाद शीनू अचानक भड़क गया और युवती से झगड़ा करने लगा।
आरोप है कि गुस्से में युवक ने युवती के सीने पर हमला किया और फिर शराब की बोतल से उसके सिर पर लगातार तीन वार किए, जिससे सिर फट गया और आंख में भी गंभीर चोट आई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक युवती चीखती रही, लेकिन युवक ने बाल पकड़कर उसे जमीन पर पटकते हुए बेरहमी से पीटा। घटना के बाद युवक कुछ देर तक युवती को गले लगाकर रोता रहा और फिर मौके से फरार हो गया।
वारदात के समय बार में एक अन्य युवक भी मौजूद था, जो सीसीटीवी फुटेज में कैद हुआ है। बार संचालक की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल वेदिका को अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान 12 जनवरी को उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है। आरोपी की तलाश की जा रही है और सीसीटीवी फुटेज व वायरल वीडियो के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। विवाद के कारणों की भी जांच की जा रही है।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8141821
Total views : 8154230