
(निर्मल अग्रवाल) : मुंगेली: पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देशन में मुंगेली जिले में अवैध गौ तस्करी के खिलाफ चलाए गए अभियान में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो गौ तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
इस कार्रवाई में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल और अनुविभागीय पुलिस अधिकारी सालिकराम घृतलहरे के मार्गदर्शन में टाउन पेट्रोलिंग के दौरान मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम धनगांव बायपास पर छापेमारी की गई।
छापेमारी के दौरान मौके से बंटी पाटले और शिवा ध्रुव नामक दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जबकि एक अन्य आरोपी अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गया।
पकड़े गए आरोपियों के पास से 6 मवेशियों को निर्दयतापूर्वक भरे हुए एक पीकअप वाहन (CG-28-Q-9959) को भी जब्त किया गया। आरोपियों ने मवेशियों को मध्य प्रदेश के कत्लखाने ले जाने की योजना बनाई थी। पुलिस ने मौके से 12 हजार रुपये मूल्य के मवेशियों और 10 लाख रुपये मूल्य का पीकअप वाहन जब्त किया।
गिरफ्तार आरोपियों पर पशु क्रूरता अधिनियम और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। मवेशियों को पशु चिकित्सक द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण के बाद सुरक्षित रूप से पंडरभट्ठा गौशाला भेजा गया है। फरार आरोपी की तलाश जारी है और मामले में जप्त पीकअप वाहन को राजसात करने की प्रक्रिया चल रही है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक तेजनाथ सिंह, सउनि के.पी. जायसवाल, प्र.आर. प्रमोद वर्मा, भुवन चतुर्वेदी, विनोद खाण्डेकर, और अन्य पुलिसकर्मियों का विशेष योगदान रहा।

Author: Deepak Mittal
