निर्मल अग्रवाल, ब्यूरो प्रमुख, मुंगेली संपर्क : 8959931111
मुंगेली : पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सराहनीय पहल करते हुए पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (भा.पु.से.) द्वारा चलाए जा रहे “पहल” अभियान के अंतर्गत रक्षित केन्द्र मुंगेली में 200 से अधिक विभिन्न प्रजातियों के पौधों का वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर 27 नक्षत्रों से जुड़े 27 विशेष पौधों को भी लगाया गया, जो भारतीय परंपरा और प्रकृति के बीच सामंजस्य का प्रतीक हैं।
इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में पुलिस अधिकारी, कर्मचारी, कोटवार, पुलिस परिवार के सदस्य और बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य केवल पौधे लगाना ही नहीं था, बल्कि हरित और स्वच्छ भविष्य के प्रति सामूहिक जिम्मेदारी को साझा करना भी था।

अश्विनी – कुचिला, भरणी – आंवला, कृतिका – गुल्लर, रोहिणी – जामुन, मृगशिरा – खैर, आर्द्रा – शीशम, पुनर्वसु – बांस, पुष्य – पीपल, अश्लेषा – नागकेसर, मघा – बरगद, पूर्वा फाल्गुनी – पलाश, उत्तरा फाल्गुनी – पाकड़, हस्त – रीठा, चित्रा – बेल, स्वाति – अर्जुन, विशाखा – कटैया, अनुराधा – भालसरी, ज्येष्ठा – चीर, मूल – शाल, पूर्वाषाढ़ा – अशोक, उत्तराषाढ़ा – कटहल, श्रवण – अकोक, धनिष्ठा – शमी, शतभिषा – कदम्ब, पूर्वा भाद्रपद – आम, उत्तरा भाद्रपद – नीम, रेवती – महुआ।
पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने कहा कि यह कार्यक्रम केवल एक प्रतीकात्मक आयोजन नहीं, बल्कि प्राकृतिक संसाधनों की रक्षा की दिशा में एक जिम्मेदारीपूर्ण प्रयास है। उन्होंने कहा कि वृक्ष वायु प्रदूषण को कम करने, जल संरक्षण, जैव विविधता को बढ़ावा देने और पारिस्थितिक संतुलन बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

उन्होंने सभी से आग्रह किया कि प्रत्येक व्यक्ति एक पौधा अवश्य लगाएं और उसकी देखरेख भी करें, ताकि आने वाली पीढ़ियों को हम एक बेहतर और हरित भविष्य दे सकें। उन्होंने बच्चों के साथ विभिन्न खेलों में भाग लेकर स्वास्थ्य, अनुशासन और खेलों के महत्व पर भी बल दिया।

इस कार्यक्रम में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मयंक तिवारी, उप पुलिस अधीक्षक नवनीत पाटिल, रक्षित निरीक्षक नरगिस ख्रिस्ट तिग्गा, पुलिस अधिकारी/कर्मचारी, कोटवार तथा पुलिस परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।

Author: Deepak Mittal
