नवरात्रि पर गूंजा ‘पहल’ का संदेश: मुंगेली पुलिस ने ग्रामीणों को अपराधमुक्त समाज के लिए प्रेरित किया

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111

मुंगेली। नवरात्रि पर्व के अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल द्वारा संचालित ‘पहल’ अभियान ने ग्रामीण अंचलों में जोरदार तरीके से दस्तक दी। विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से पुलिस टीम ने ग्रामीणों तक अपराध रोकथाम, नशामुक्ति और सुरक्षित जीवनशैली का संदेश पहुंचाया, जिससे समुदाय में उत्साह और जागरूकता का संचार हुआ।

जरहागांव थाना प्रभारी नंदलाल पैकरा के नेतृत्व में पुलिस ‘पहल’ टीम ने ग्राम जरहागांव और कुआंग्राम में विशेष कार्यशालाओं का आयोजन किया। थाना प्रभारी ने कार्यशाला के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए सभी उपस्थितजनों से ‘पहल’ अभियान के लक्ष्यों को पूरा करने का संकल्प दिलाया। उन्होंने जोर देकर कहा कि सामूहिक प्रयासों से ही समाज को अपराध, धोखाधड़ी और कुरीतियों से मुक्त किया जा सकता है।

कार्यक्रम की शान बने पुलिस बाल मित्र रोशना डेविड और शिक्षिका भावना ठाकुर ने गीत-संगीत की मनमोहक प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उनकी प्रस्तुतियों में अपराध से बचाव, ऑनलाइन मोबाइल धोखाधड़ी से सावधानी, नशे के नुकसानों और यातायात नियमों का पालन जैसे महत्वपूर्ण संदेशों को सरल और आकर्षक ढंग से बुना गया।

https://www.instagram.com/p/DPeaDH6AVxG/?img_index=1&igsh=MWFjMzZxaHlsZXVidQ==

https://www.instagram.com/p/DPeaDH6AVxG/?img_index=1&igsh=MWFjMzZxaHlsZXVidQ==

विशेष आकर्षण का केंद्र बने छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध लोकगीत गीतकार-संगीतकार डॉ. भगवत कश्यप। अपनी जादुई प्रस्तुति में उन्होंने पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के ‘पहल’ अभियान की सराहना की और आम नागरिकों से समाज की बुराइयों को दूर करने का आह्वान किया। डॉ. कश्यप ने कहा कि ‘पहल’ जैसे प्रयास न केवल अपराध कम करेंगे, बल्कि समृद्ध और सुरक्षित समाज का निर्माण करेंगे।

कार्यक्रम में ग्राम सरपंच, पार्षदों के साथ-साथ हजारों ग्रामीणवासी उपस्थित होकर उत्साहपूर्वक भाग लिए। इस पहल से ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता की नई लहर उठी है, जो नवरात्रि के पावन पर्व को और भी सार्थक बनाती है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment