मुंगेली पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान ‘‘पहल’’ का किया जा रहा सफल क्रियान्वयन
जिले के 4 विद्यालयों में आयोजित कार्यक्रम में 932 विद्यार्थी एवं शिक्षकों ने पहल कार्यशाला का लिया लाभ
निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111
मुंगेली- पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (भा.पु.से.) के निर्देशन पर पुलिस विभाग द्वारा चलाये जा रहे अभियान ‘‘पहल’’ के तहत जिले के विभिन्न स्कूलों में बच्चों के अपराध से बचाकर सुरक्षित भविष्य के उद्देश्य
जागरूकता कार्यक्रम का निरंतर आयोजन किया जा रहा है ।
जिसमें साइबर अपराध, यातायात के नियम के पालन, नशामुक्ति एवं बच्चों व महिलाओं से संबंधित अपराधों के संबंध में जानकारी देते हुये बच्चों को अपने लक्ष्य निर्धारण व प्रतिभा निखारने हेतु प्रेरित किया गया। विभिन्न 4 स्कूलों में आयोजित कार्यक्रम में 932 विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिये।
अभियान ‘‘पहल’’ के तहत आयोजित कार्यक्रमों में पुलिस कर्मचारी शोभा यादव, शत्रुहन खुंटे, , बबीता श्रीवास,पुलिस बाल मित्र रोशना डेविड ,उड़ान एस सो महासमुंद द्वारा विभिन्न महत्पूर्ण विषयों जैसे साइबर अपराध, यातायात के नियम व उसके पालन, नशामुक्ति एवं बच्चों व महिलाओं से संबंधित अपराधों के संबंध में विस्तृत जानकारी दिया गया। साइबर अपराध से सावधानी व सतर्कता की जानकारी दिये। यातायात नियम का पालन करने, एवं नशा से दूरी बनाये रखने के लिये प्रेरित किये l महिला एवं बच्चों से संबंधित अपराधों से बचने के जानकारी साझा किया गया।विशेष रूप से पॉस्को एक्ट की जानकारी दी गई l
कार्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थियों को अनुशासन लक्ष्य ,पूर्ण शिक्षा, सुविचार एवं अच्छे संस्कार के साथ जीवन व्यतित करने के लिए जागरूक किया गया एवं आत्म सुरक्षा के टेक्निक बताया गया करने lजिसमे विद्यार्थी अपने व्यक्तित्व का पूर्ण विकास कर सके ल जेसिस हा.से.स्कूल मुंगेली ,सरस्वती शिशु मंदिर हा.से.स्कुल मुंगेली ,विवेकानंद हा से स्कुल मुंगेली , आगर हा.से. स्कुल मुंगेली में पहल कार्यशाला का आयोजन कियागया lकार्यक्रम को सफल बनाने में पुलिस विभाग के अधिकारी स्कुल प्राचार्य एवं शिक्षक गण अपना पूर्ण सहयोग प्रदान किये l
