दो सगे भाईयों की हत्या कर फरार हुये आरोपियों को मुंगेली पुलिस ने रायपुर एवं नवागढ़ से किया गिरफ्तार…

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

देवेंद्र उबेजा लोरमी ब्लॉक प्रमुख/निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख

मुंगेली : मुंगेली-प्रार्थी नरेन्द्र पाटले पिता तोरन पाटले उम्र 31 सा. बुधवारा, थाना सिटी कोतवाली मुंगेली के रिपोर्ट आरोपी पिता तोरन पाटले, भाई केजूराम पाटले, माखन, रामबली, गेंदलाल, लल्ला उर्फ जागेन्द्र, मिनाक्षी, रजनी, चितरेखा के विरूद्ध दिनांक 25.08.2024 को अपराध क्र. 72/2024 धारा 103(1),109(1) 191(2), 191(3), 190, 61 (2)(।) बी.एन.एस पंजीबद्ध किया गया था।

आरोपी केजूराम पाटेल, गेंदलाल, मिनाक्षी, रजनी, चितरेखा को दिनांक 26.08.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया था। आरोपी तोरन पाटले, माखन पाटले, रामबली पाटले, लल्ला उर्फ जागेन्द्र घटना दिनांक से फरार हो गया था।

आरोपी तोरन पाटले, रामबली पाटले, माखन पाटले नाकोडा सरिया फैक्ट्री ग्राम सांकरा (सिलतरा) रायपुर नाम बदलकर काम कर रहे थे।


मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी नरेन्द्र पाटले सा. बुधवारा, थाना सिटी कोतवाली मुंगेली द्वारा दिनांक 25.08.24 को देहाती नालसी अपराध दर्ज कराया कि प्रार्थी लोग सात भाई है,  1.भागबली पाटले ,2.कौशल पाटले , 3.वकील पाटले, 4.रामबली पाटले, 5.माखन पाटले, 6.केजुराम पाटले 7. मैं नरेन्द्र पाटले है।

सभी भाई अलग अलग रहते है प्रार्थी के पिता तोरन पाटले व मां अमरिका बाई पाटले बडे भाई केजुराम पाटले के साथ रहता है। प्रार्थी के पिता तोरल पाटले द्वारा पैतृक जमीन का बंटवारा पहले से कर दिया है और 10 एकड जमीन अपने नाम पर रखा है।

इसी जमीन को अपने-अपने नाम चढाने की बात को लेकर पूर्व से आपसी विवाद चल आ रहा है। दिनांक 25-08-2024 को प्रार्थी के बडे भाई भागबली पाटले , वकील पाटले ,कौशल पाटले ,भाभी संतोषी ग्राम गिगतरा खार आरोपी माखन पाटले के घर के पास खेत मे काम करने के लिये गये थे ।

उसी समय दूसरे खेत में काम कर रहे केजूराम पाटले, रामबली पाटले के साथ मेढ़ की मिट्टी गिरने की बात लेकर विवाद हुये थे फिर करीबन दोपहर 2.00 बजे खेत से काम करके वापस आते समय भागबली पाटले , वकील पाटले ,कौशल पाटले , संतोषी आरोपी माखन पाटले के घर के पास पहुंचे थे उसी समय आरोपीगण तोरन ,माखन ,रामबली , श्रीमति चित्ररेखा ,श्रीमति रजनी , श्रीमति मिनाक्षी, लल्ला उर्फ जागेन्द्र और विधि से संघर्षरत बालक एक राय होकर लाठी डण्डा लैस होकर अश्लील गाली गलौच कर जान से मारने की नियत से मृतक भागबली , मृतक वकील पाटले ,कौशल पाटले, आहिता संतोषी पाटले को लाठी डण्डा से प्राण घातक हमला कर गंभीर चोंट पहुंचाये एवं आरोपी केजुराम पाटले द्वारा अपने ट्रेक्टर को चलाते लाकर मृतक भागबली पाटले एवं आहत वकील पाटले को कुचल दिये, जिससे भागबली की मौके ही मृत्यु हो गई थी।

घायल वकील पाटले ,कौशल पाटले ,संतोषी पाटले को घटना मे आई चोट का उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती किया गया जहां वकील पाटले की भी मृत्यु हो गई है कि रिपोर्ट पर देहाती अपराध पर से थाना वापसी पश्चात असल अपराध क्र. 72/2024 धारा 103(1),109(1) 191(2), 191(3), 190, 61 (2)(a) बी.एन.एस पंजीबद्ध किया गया।

फरार आरोपियों के पतासाजी गिरफ्तारी हेतु  पुलिस अधीक्षक  भोजराम पटेल के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मुंगेली एस.आर. घृतलहरे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक कार्तिकेश्वर जांगड़े द्वारा थाना स्टॉफ के लगातार पता साजी कर फरार आरोपियों के रायपुर में होने की जानकारी प्राप्त होने पर थाना प्रभारी द्वारा टीम गठित कर आरोपियों के पता साजी हेतु रायपुर रवाना हुये थे।

ग्राम सांकरा (सिलतरा) रायपुर में नाकोडा सरिया फैक्ट्री में आरोपी तोरन पाटले, रामबली पाटले, माखन पाटले नाम बदलकर काम करते मिले जिन्हे हिरासत में लिया गया। फिर आरोपी लल्ला उर्फ जागेन्द्र कुर्रे के नवागढ़ में होने की जानकारी प्राप्त होने पर लाला उर्फ जागेंद्र को ग्राम खपरी (नवागढ़) से हिरासत में लेकर थाना आया.।

सभी आरेापी को थाना लाकर पूछताछ करने पर घटना कारित करना स्वीकर किये तथा घटना में प्रयुक्त बांस डण्डा छिपा कर रखे उसे पेश कर जप्त कराया गया। आरोपी 1.तोरन पाटले, 2.रामबली पाटले, 3.माखन पाटले ग्राम बुधवारा (मुंगेली) 4.लल्ला उर्फ जागेन्द्र कुर्रे ग्राम खपरी(नवागढ़) को दिंनाक 03.10.2024 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेशकर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।

आरोपी की गिरफ्तारी कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक कार्तिकेश्वर जांगडे़, उप निरीक्षक पारखराम साहू, प्र.आर. 434 मनोज साहू, आर. 214 तीजराम यादव, आर. 124 अजय रावत, पुलिस मित्र हरिश बघेल का सराहनी भूमिका रहा।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *