मुंगेली : डॉ. ज्वाला प्रसाद कौशिक का हटना बना चर्चा का विषय, विभागीय आदेश तत्काल प्रभाव से जारी

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

निर्मल अग्रवाल, ब्यूरो प्रमुख मुंगेली |  8959931111

मुंगेली : जिले के स्वास्थ्य विभाग में लंबे समय से चर्चा में रहे डॉ. ज्वाला प्रसाद कौशिक एक बार फिर सुर्खियों में हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय से जारी आदेश के तहत उन्हें खंड चिकित्सा अधिकारी के पद से तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है।

डॉ. कौशिक को कार्यप्रणाली और सहयोगियों के प्रति व्यवहार को लेकर पूर्व में कई बार विवादों का सामना करना पड़ा था। अस्पताल स्टाफ के बीच उनके रवैए और कार्यशैली को लेकर असंतोष की चर्चाएं समय-समय पर उठती रही हैं। अब उनके हटाए जाने के बाद यह विषय एक बार फिर स्वास्थ्यकर्मियों के बीच चर्चा का केंद्र बन गया है।

जारी आदेश के अनुसार, अब डॉ. संजय ओबेरॉय को खंड चिकित्सा अधिकारी का प्रभार सौंपा गया है। वहीं डॉ. कौशिक को निर्देशित किया गया है कि वे तत्काल पदभार का हस्तांतरण सुनिश्चित करें।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment