मुंगेली कलेक्टर की विभागवार समीक्षा: अवैध शराब पर सख्त कार्रवाई के निर्देश, योजनाओं में तेजी लाने पर जोर

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111

मुंगेली। जिला कलेक्टोरेट के मनियारी सभाकक्ष में मंगलवार को समय-सीमा की बैठक आयोजित हुई। कलेक्टर कुन्दन कुमार ने आगामी कलेक्टर कॉन्फ्रेंस को ध्यान में रखते हुए विभिन्न विभागों की योजनाओं, कार्यक्रमों और गतिविधियों की विस्तृत समीक्षा की तथा क्रियान्वयन में गति लाने के सख्त निर्देश दिए।महिला एवं बाल विकास विभाग: कुपोषण उन्मूलन पर फोकसबैठक में कलेक्टर ने महिला एवं बाल विकास विभाग की प्रगति पर गहन चर्चा की। उन्होंने कुपोषण, स्टंटिंग, वेस्टिंग और अंडरवेट बच्चों की स्थिति, आंगनबाड़ी भवनों की उपलब्धता, महतारी वंदन योजना तथा मातृत्व वंदना योजना के कार्यान्वयन की जानकारी ली।

कलेक्टर ने लक्ष्यों के अनुरूप सुधार लाने पर जोर दिया। इस दौरान सखी वन स्टॉप सेंटर से संबंधित अपर्याप्त जानकारी प्रदान करने पर डीपीओ और सीडीपीओ को नोटिस जारी करने के आदेश दिए गए।आबकारी विभाग: अवैध शराब पर कड़ी कार्रवाईआबकारी विभाग की समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने जिले में अवैध शराब की बिक्री पर प्रभावी नियंत्रण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को तत्काल और सख्त कार्यवाही करने का आदेश दिया, ताकि ऐसी गतिविधियों पर पूर्ण रोक लगाई जा सके।

स्वास्थ्य विभाग:

मातृ-शिशु कल्याण और अभियानों में सुधारस्वास्थ्य विभाग की प्रगति पर चर्चा करते हुए कलेक्टर ने मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, टीबी मुक्त भारत अभियान, सिकल सेल स्क्रीनिंग, मलेरिया उन्मूलन, आयुष्मान भारत योजना तथा वय वंदन योजना की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने बेहतर रैंक हासिल करने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। साथ ही, जीवनदीप समिति के अंतर्गत निर्माण कार्यों को तेज करने पर बल दिया।

शिक्षा विभाग:

पर्यावरण और शैक्षणिक मानकों पर ध्यानशिक्षा विभाग के संदर्भ में कलेक्टर ने “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत प्रत्येक विद्यालय में वृक्षारोपण की पोर्टल प्रविष्टि सुनिश्चित करने के आदेश दिए। इसके अलावा, स्वच्छ हरित विद्यालय योजना और अन्य शैक्षणिक मानकों में सुधार लाने पर जोर दिया गया।कृषि एवं पशुधन विकास: किसान कल्याण योजनाओं में प्रगतिकृषि विभाग की समीक्षा में फसल विविधीकरण, एग्रीस्टेक पंजीकरण, ई-केवाईसी, फसल बीमा, रबी फसलों के लिए अल्पकालिक ऋण प्रोत्साहन जैसी योजनाओं में गति लाने के निर्देश दिए गए। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की लंबित किस्तों का शीघ्र भुगतान सुनिश्चित करने पर भी बल दिया। पशुधन विकास विभाग के तहत गौधाम योजना, डेयरी सहकारी समितियों का गठन तथा पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन के लिए किसान क्रेडिट कार्ड की स्वीकृति में प्रगति पर जोर दिया गया।

अन्य विभाग:

डिजिटल कार्यान्वयन और राजस्व प्रक्रियाओं में तेजीकलेक्टर ने सभी विभागों को ई-ऑफिस प्रणाली के माध्यम से कार्य निष्पादन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। राजस्व विभाग को नामांतरण, फौती, डिजिटलाइजेशन तथा ई-कोर्ट संबंधी प्रकरणों में तेजी लाने कहा। इसी प्रकार, पीएमजीएसवाई, पीएचई, पीडब्ल्यूडी, मत्स्य विभाग सहित अन्य विभागों की समीक्षा की गई और लक्ष्यों के अनुरूप कार्य पूर्ण करने पर बल दिया।बैठक में वनमंडलाधिकारी अभिनव कुमार, अतिरिक्त कलेक्टर निष्ठा पाण्डेय, जिला पंचायत सीईओ प्रभाकर पाण्डेय, अपर कलेक्टर जी.एल. यादव, संयुक्त कलेक्टर अजीत पुजारी, मुंगेली एसडीएम अजय शतरंज, पथरिया एसडीएम रेखा चंद्रा सहित सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment