मुंगेली : रिश्वत लेते पकड़ा गया बाबू, स्वास्थ्य विभाग ने किया निलंबित
भ्रष्टाचार के खिलाफ आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (ACB) ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए जिला स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ सहायक ग्रेड-3 कर्मचारी बृजेश कुमार सोनवानी को 54,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
घटना की जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, मुंगेली ने आरोपी कर्मचारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
