रतलाम। 19 वर्ष से निकली जा रही है श्री सांवलिया जी पैदल यात्रा 2025 में 20 वां वर्ष है आयोजक करता विनोद राठौड मित्र मंडल है।
पूर्व पार्षद प्रतिनिधि आयोजक विनोद राठौड मित्र मंडल द्वारा प्रतिवर्ष सावन माह में निकल जाने वाली 27 जूलाई से 2 अगस्त सात दिवसीय श्री सांवलिया जी पैदल यात्रा रविवार को प्रातः 9:00 बजे करमदी रोड स्थित सांवलिया जी मंदिर से पूजा,अर्चना कर निकल गई। मालवा बैंड की सूमधुर धुनों पर धार्मिक भजनों पर निष्ठा श्रद्धा व भक्ति के साथ झूलते घाट नाचते श्री सांवलिया सेठ के दीवानों के धार्मिक यात्रा शहर के प्रमुख मार्गो से निकली।

श्रद्धा पैदल यात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। न्यू क्लॉथ मार्केट में मॉर्निंग टी ग्रुप एवं सामाजिक संस्था इस्लामिया ए हिंद कमेटी अध्यक्ष इकराम इक्का बेलुत की अगुवाई में यात्रा आयोजक विनोद राठौड़ सहित सभी पैदल यात्रियों का भव्य पुष्प वर्षा कर केसरिया दुपट्टे व पुष्पमाला से आत्मीय स्वागत कर शहर की गौरवमयी हिंदू मुस्लिम एकता की परंपरा मिलकर सांप्रदायिक सौहार्द का देश को संदेश दिया।

श्री सांवलिया श्रद्धा पैदल यात्रा का शहर के गणमान्य जनों ने हार्दिक स्वागत किया। जिनमें महेंद्र कटारिया, यास्मीन शैरानी,मयंक जाट, फैयाज मंसूरी, इक्का बेलुत, बसंत पड्या जोएब आरिफ, चंदन राठौड, संदेश शर्मा, राजेश राठौड़, शहजाद खान,गोपाल सिंह गहलोत, हेमंत अग्रवाल , प्रकाश कोठारी, राजेश प्रजापत,इकरार चौधरी, कैलाश जमादार, हेमंत अजमेरा, समरथ पाटीदार, मोहन राठौड, पंकज राठौड़, राजेश माहेश्वरी, शुभ दशोत्तर, कमल शिंदे, जितेंद्र मिर्ची, आशीष मिश्रा, आनंदीलाल चौहान आदि रहे।
यात्रा आयोजक विनोद राठौड़ ने बताया कि सात दिन की यात्रा समापन पर 2 अगस्त को श्री सांवलिया धाम मंडफिया राजस्थान पहुंचकर सुख समृद्धि पर्याप्त बारिश एवं विश्व शांति की प्रार्थना करेंगे। यात्रा का ढोढर, मंदसौर, नीमच एवं सांवलिया जी में रात्रि विश्राम रहेगा। इस यात्रा में सभी धर्म के लोगों ने भाग लिया।

