रायपुर। MP बृजमोहन अग्रवाल ने आज दरबार साहिब के समक्ष मत्था टेककर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में बताया कि सिख धर्म के नौवें गुरु, श्री गुरु तेग बहादुर जी का जीवन सत्य, साहस और बलिदान का प्रतीक है। गुरु जी ने अन्याय और अत्याचार के खिलाफ अडिग रहते हुए धर्म, संस्कृति और आस्था की रक्षा हेतु अपने प्राण न्यौछावर कर दिए।
आज के 350वें शहीदी शताब्दी वर्ष के पावन अवसर पर, बृजमोहन अग्रवाल टाटीबंध गुरुद्वारे में आयोजित संगत में शामिल हुए और गुरु जी के संदेश को याद करते हुए मत्था टेका। उन्होंने कहा कि गुरु जी का संदेश हमें सदैव प्रेरित करता है कि धर्म और न्याय की रक्षा करना ही सच्चा मानव धर्म है।
इस अवसर पर असम के धुबरी साहिब से रायपुर पहुंची यात्रा को नांदेड़ साहिब के लिए रवाना किया गया। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ राज्य अल्पसंख्यक आयोग अध्यक्ष अमरजीत सिंह छाबड़ा, समाजसेवी बलदेव सिंह भाटिया, जगजीत सिंह खनूजा, एसजीपीसी के सदस्य और सिख समाज के लोग उपस्थित रहे।

Author: Deepak Mittal
