राष्ट्रीय रोवर–रेंजर जंबूरी को लेकर गरमाई सियासत के बीच सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने बड़ा बयान दिया है। दिल्ली प्रवास से देर रात रायपुर लौटने के बाद एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने भारत स्काउट्स एंड गाइड्स छत्तीसगढ़ के राज्य अध्यक्ष की नियुक्ति पर सवाल उठाए।
सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि परिषद में वैधानिक प्रक्रिया की अनदेखी की गई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि वे वैधानिक अध्यक्ष हैं और अध्यक्ष पद का कार्यकाल पांच वर्ष का होता है। इसके बावजूद उन्हें हटाए बिना नए अध्यक्ष की घोषणा करना नियमों के खिलाफ है।
उन्होंने बताया कि परिषद द्वारा पहले ही कार्यक्रम को स्थगित करने का निर्णय लिया गया था और इस पूरे मामले की जानकारी उन्होंने पार्टी और सरकार के वरिष्ठ नेताओं को भी पहले ही दे दी थी।
सांसद ने कहा कि उन्होंने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि यदि उन्हें हटाए बिना अध्यक्ष की नियुक्ति की जाती है, तो वे न्यायालय का रुख करेंगे।
बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि सरकार द्वारा की गई अध्यक्ष पद की घोषणा वैधानिक नहीं है, इसी कारण उन्होंने न्यायालय में याचिका दायर की है। उन्होंने उम्मीद जताई कि न्यायालय से उन्हें न्याय मिलेगा।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8141823
Total views : 8154235