कलेक्टर गाइडलाइन दरों में बढ़ोतरी पर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने जताई चिंता, मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal


छत्तीसगढ़ में जमीन की खरीदी-बिक्री के लिए कलेक्टर गाइडलाइन दरों में अचानक हुई बढ़ोतरी के खिलाफ आवाज उठने लगी है। सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने इस मुद्दे पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को पत्र लिखा है।

अग्रवाल ने पत्र में कहा है कि नई गाइडलाइन दरों में हुई तेज वृद्धि का प्रतिकूल असर किसानों, व्यापारियों, मध्यम वर्ग और आम नागरिकों पर सीधे तौर पर पड़ रहा है। उन्होंने लिखा कि इस बढ़ोतरी से जमीन संबंधी लेन-देन प्रभावित होंगे और आमजन की आर्थिक गतिविधियों पर अनावश्यक बोझ बढ़ेगा।

उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि जनभावनाओं का सम्मान करते हुए इस वृद्धि को तत्काल स्थगित किया जाए तथा पुरानी दरों को बहाल किया जाए।

सांसद ने विश्वास जताया है कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जनता के हितों को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए इस मुद्दे को गंभीरता से संज्ञान में लेंगे और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करेंगे।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment