मानसून की बारिश ने बढ़ाई चिंता, 2 राज्यों में 7 लोगों की मौत, दिल्ली-NCR में बारिश का अलर्ट जारी

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

देश के कई हिस्सों में मानसून की तेज बारिश ने तबाही मचा दी है। पहाड़ी इलाकों में बादल फटने और लैंडस्लाइड की घटनाओं ने जान-माल का भारी नुकसान किया है।

दिल्ली-NCR में आज से बारिश का आगाज, 2 जुलाई तक गरज-चमक के साथ बरसेंगे बादल मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी दिल्ली और नोएडा में शाम से मौसम में बदलाव आएगा और रात को हल्की बारिश हो सकती है।

2 जुलाई तक तेज हवाओं के साथ बारिश जारी रहने की संभावना है।देशभर में बारिश सामान्य से 9.1% ज्यादा, 26 जून तक 146.6 मिमी बरसा पानीइस बार मानसून सामान्य से बेहतर प्रदर्शन कर रहा है, जिससे देश के कई इलाकों में गर्मी से राहत मिली है, जबकि कुछ क्षेत्रों में बाढ़ और भूस्खलन की स्थिति बन गई है।हिमाचल प्रदेश में बादल फटने से 5 की मौत, कई घर और बिजली परियोजनाएं तबाहकांगड़ा व कुल्लू जिलों में भारी बारिश से आए फ्लैश फ्लड ने कई लोगों की जान ले ली। 27 जून से 1 जुलाई तक प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी है।जम्मू-कश्मीर में बाढ़ ने मचाई तबाही, 3 बच्चों समेत 7 की मौतराजौरी, पुंछ, डोडा जिलों में भारी बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं। 27 जून से 29 जुलाई तक लगातार भारी बारिश का अनुमान है।मानसून सक्रिय, अगले 7 दिन कई राज्यों में भारी बारिश और तेज हवाओं का अलर्टराजस्थान, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, मध्य भारत और पूर्वोत्तर के कई हिस्सों में गरज-चमक के साथ बारिश होगी। कोंकण, गोवा, महाराष्ट्र, गुजरात में भी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment