वर्ल्ड चैंपियन गुकेश पर बरसा पैसा, तमिलनाडु के CM ने किया करोड़ों के इनाम का ऐलान

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

तरंज की दुनिया के नए शहंशाह गुकेश डोम्माराजू यानि गुकेश डी को उनकी मेहनत का इनाम मिल गया है. भारत के इस युवा ग्रैंड मास्टर ने चेस वर्ल्ड चैंपियनशिप का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया.

सिर्फ 18 साल की उम्र में ये उपलब्धि हासिल कर गुकेश सबसे युवा वर्ल्ड चैंपियन बन गए. उनकी इस ऐतिहासिक सफलता के बाद अब इनाम की बारिश हो गई है. वर्ल्ड चैंपियन बनने पर तो उन्हें इनाम मिला ही है, अब तमिलनाडु सरकार ने भी गुकेश को 5 करोड़ रुपये का इनाम देने का ऐलान किया है.

सिंगापुर में खेली गई वर्ल्ड चैंपियनशिप में 14 राउंड की कड़ी टक्कर के बाद भारत के उभरते हुए चेस स्टार गुकेश ने चीन के डिफेंडिंग वर्ल्ड चैंपियन डिंग लिरेन को 7.5 – 6.5 के स्कोर के साथ हरा दिया और पहली बार ये खिताब अपने नाम कर लिया. इसके साथ ही विश्वनाथन आनंद के बाद वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने वाले वो भारत के सिर्फ दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए.

गुकेश की ये उपलब्धि पूरे देश के लिए ही खुशियां लेकर आईं लेकिन चेन्नई से आने वाले इस युवा ग्रैंड मास्टर के राज्य तमिलनाडु में इस जीत पर ज्यादा खुशियां मनाई गईं. भारत की चेस फैक्ट्री के रूप में मशहूर हो चुके तमिलनाडु के लिए ये गर्व की बात थी और इसलिए प्रदेश के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने गुकेश की उपलब्धि पर उन्हें 5 करोड़ रुपये के इनाम का ऐलान किया. उन्होंने गुकेश को आगे भी ऐसे ही शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई और शुभकामनाएं दीं.

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment