राज्य स्तरीय परख परीक्षा के लिए मॉक टेस्ट का हुआ आयोजन

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

 

 

आरंग/ विकासखंड स्तर पर सभी प्राइमरी पूर्व माध्यमिक एवं हाई स्कूल कक्षा तीसरी छठवीं एवं नवमी के विद्यार्थियों ने पूर्व तैयारी परख परीक्षा मॉक टेस्ट में शामिल हुए जिसमें विद्यार्थियों ने ओएमआर शीट में उत्तरों को गोला लगाकर अंकित किया, खंड शिक्षा अधिकारी दिनेश शर्मा ने बताया कि सभी विद्यालयों में यह टेस्ट पूरे निर्देशों के साथ लिया गया एवं ओएमआर शीट के उत्तरों को ऑनलाइन एंट्री भी की गई साथ ही निरीक्षण के दौरान अपने अनुभव पर कहा कि बच्चे तन्मयता से टेस्ट दिला रहे थे तथा अपने बुद्धि कौशल से उत्तरों को जानकर मुस्कुरा भी उठते थे और कई तो अपनी खुशी प्रश्नों को बोलकर भी जाहिर कर देते थे उन्होंने कहा कि इस मॉक टेस्ट के दौरान बच्चे बड़े उत्साहित दिखाई दिए एवं शिक्षक गणों से भी सकारात्मक टिप्पणी प्राप्त हुई एवं प्राथमिक स्तर पर 45 मिडिल स्तर पर 51 तथा हाई स्कूल स्तर पर 60 प्रश्न पूछे गए है, ज्ञात हो कि राज्य स्तरीय परख परीक्षा 4 दिसंबर 2024 को आयोजित है तथा इस दौरान विद्यालयों में परख प्रैक्टिस पेपर के माध्यम से भी सतत अभ्यास करवाया जा रहा है इस दौरान बीईओ टीम ने हॉयर सेकेंडरी नरदहा,प्राथमिक नरदहा,पूर्वमाध्यमिक व प्राथमिक नगपुरा , हाइ स्कूल व पूर्वमाध्यामिक टेकारी तथा पूर्व माध्यमिक व हाइ स्कूल पचेड़ा का निरीक्षण किया । विकासखंड स्त्रोत समन्वयक मातली नंदन वर्मा, संकुल समन्वयक गण आदि की भी उपस्थिति रही।

संकलनकर्ता – रोशन चंद्राकर

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *