दंतेवाड़ा: जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां मोबाइल फोन को लेकर हुआ मामूली विवाद खूनी खेल में बदल गया। कमलापदर बड़े कारली गांव में एक युवक ने गुस्से में आकर अपने ही बड़े भाई की बेरहमी से हत्या कर दी। यह सनसनीखेज मामला गीदम थाना क्षेत्र का है, जिसने पूरे गांव को सन्न कर दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दोनों भाइयों के बीच मोबाइल को लेकर पहले कहासुनी हुई। विवाद इतना बढ़ गया कि बात हाथापाई तक पहुंच गई। इसी दौरान आरोपी युवक ने धान कूटने में इस्तेमाल होने वाले लकड़ी के खोटले से अपने बड़े भाई की छाती पर जोरदार वार कर दिया। वार इतना घातक था कि बड़े भाई ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। यह भयावह घटना सोमवार शाम करीब 5 बजे की बताई जा रही है।
घटना की सूचना मिलते ही गीदम थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं, आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है।
इस खौफनाक घटना के बाद पूरे गांव में दहशत और मातम का माहौल है। एक ही घर में भाई की हत्या और भाई का जेल जाना—इस घटना ने परिवार को पूरी तरह तोड़कर रख दिया है। गांव के लोग भी इस बात से स्तब्ध हैं कि मोबाइल जैसे छोटे से विवाद ने अपनों के खून का रूप ले लिया।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8137678
Total views : 8147653