
(गौतम बाल बोंदरे) : बिलासपुर : जिले के बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में विकास की नई लहर लाते हुए, विधायक सुशांत शुक्ला ने 71 लाख 59 हजार की लागत से 18 विकास कार्यों का भूमिपूजन किया।
इन कार्यों में सीसी सड़कों के निर्माण से लेकर स्कूलों में अतिरिक्त सुविधाएं शामिल हैं।
विधायक सुशांत शुक्ला ने मुख्यमंत्री समग्र विकास और समग्र शिक्षा योजना के तहत इन विकास कार्यों की मंजूरी दिलाई थी, जिनका आज उन्होंने विधिवत भूमिपूजन किया।

इस अवसर पर, शुक्ला ने कहा कि इन कार्यों के पूरा होने के बाद गांवों के लोग बेहतर सड़कों का लाभ उठा सकेंगे, वहीं छात्रों को नई सुविधाएं मिलेंगी।
इन विकास कार्यों से गांववासियों की बरसों पुरानी मांग पूरी हो रही है। पक्की सड़कों से जहां लोगों को कीचड़ और धूल से निजात मिलेगी, वहीं स्कूलों में बेहतर सुविधाएं मिलने से छात्रों का भविष्य उज्जवल होगा।
विधायक ने अधिकारियों और ठेकेदारों को निर्देश दिए कि सभी निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ और समय सीमा के भीतर पूरे किए जाएं।

इस मौके पर भाजपा के कई स्थानीय नेता, जनपद पंचायत बिल्हा और कोटा के अधिकारी, ग्राम सरपंच, और अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। ग्रामवासियों ने विकास कार्यों की इस सौगात पर खुशी जताई है।
Author: Deepak Mittal









Total Users : 8146822
Total views : 8162031