
सेवानिवृत, कार्यरत शिक्षको तथा प्रतिभावान छात्र छात्राओं को किया सम्मानित….
विनय सिंह : बेमेतरा :- बेमेतरा जिले के बेरला में ब्लॉक स्तरीय शिक्षक सम्मान एवं प्रतिभावान छात्र सम्मान समारोह एवं रक्तदान शिविर का आयोजन क़ृषि उपज मंडी बेरला में किया गया।शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर आयोजित इस समारोह में बेमेतरा विधायक दीपेश साहू मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद अध्यक्ष प्रीतम चंदेल ने किया ।
कार्यक्रम मे विशिष्ट अतिथि के रूप मे पूर्व विधायक अवधेश सिँह चंदेल कार्यक्रम मे शामिल हुए l इस अवसर पर उन्होंने अपने उद्बोधन में शिक्षकों के योगदान की सराहना की और उन्हें समाज के निर्माण में महत्वपूर्ण स्तंभ बताते हुए उनका अभिनन्दन किया। विधायक ने आगे कहा की शिक्षक हमारे समाज के नींव के पत्थर हैं।
उनकी मेहनत, समर्पण और मार्गदर्शन के बिना, देश का भविष्य उज्ज्वल नहीं हो सकता। मैं सभी शिक्षकों को उनके अथक प्रयासों के लिए धन्यवाद देता हूँ।उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि सरकार शिक्षा के क्षेत्र में सुधार के लिए निरंतर प्रयासरत है और शिक्षकों की समस्याओं के समाधान के लिए वह सदैव तत्पर हैं।
समारोह के दौरान विधायक ने प्रतिभावान छात्र छात्राओं और सेवानिवृत एवं कार्यरत शिक्षकों को सम्मानित भी किया और उन्हें स्मृति चिन्ह एवं सफ़ेद चन्दन का पौधा भी प्रदान किए। साथ ही रक्तदान करने वाले शिक्षकों को भी प्रसस्ती पत्र देकर सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम का समापन विधायक द्वारा सभी शिक्षकों और उपस्थित अतिथियों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं देते हुए किया गया।कार्यक्रम मे जनपद पंचायत बेरला उपाध्यक्ष , मण्डल अध्यक्ष बलराम पटेल, तहसील साहू संघ अध्यक्ष सूर्यकान्त साहू, डायरेक्ट समाधान महाविद्यालय अवधेश सिँह पटेल सहित शिक्षक शिक्षिका छात्र छात्राओं सेवा निवृत शिक्षक उपस्थित रहे l
Author: Deepak Mittal









Total Users : 8146851
Total views : 8162070