अगले साल भारत और श्रीलंका में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को तगड़ा झटका लगा है. अनुभवी तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है.
स्टार्क ने कहा कि वो अब टेस्ट क्रिकेट पर पूरा ध्यान देंगे, साथ ही खुद को 2027 वनडे वर्ल्ड कप के लिए फिट रखना चाहते हैं.
मिचेल स्टार्क ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 5 टी20 वर्ल्ड कप खेले. केवल 2016 के टी20 वर्ल्ड कप को उन्होंने चोट की वजह से मिस किया. साल 2021 में ऑस्ट्रेलिया को पहली बार टी20 वर्ल्ड कप जिताने में उनका बड़ा योगदान रहा. 35 साल के स्टार्क ने सितंबर 2012 में पाकिस्तान के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था. जबकि स्टार्क ने अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल मुकाबला पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ ग्रॉस आइलेट में खेला.
मिचेल स्टार्क ने कुल 65 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 23.81 की औसत से 79 विकेट लिए, उनका इकॉनमी रेट 7.74 और एक बार उन्होंने पारी में चार विकेट झटके. वे ऑस्ट्रेलिया के लिए टी20 इंटरनेशनल में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज है. पहले नंबर पर एडम जाम्पा हैं, जिन्होंने 103 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 103 विकेट झटके हैं.
Mitchell Starc has announced his retirement from international T20s: https://t.co/ftVAx6Oh4X pic.twitter.com/RdOmoWveSh
— cricket.com.au (@cricketcomau) September 2, 2025
मिचेल स्टार्क ने क्या कहा?
मिचेल स्टार्क ने कहा, ‘टेस्ट क्रिकेट हमेशा से मेरी सबसे बड़ी प्राथमिकता रही है. मैंने टी20 इंटरनेशनल में हर मैच का लुत्फ उठाया. खासकर 2021 टी20 वर्ल्ड कप का, क्योंकि उसमें खिताबी जीत और टीम के साथ शानदार अनुभव रहा. आगे भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज, एशेज और 2027 वनडे वर्ल्ड कप को देखते हुए मुझे लगता है कि यह सही समय है. इससे मैं फिट और तरोताजा रहूंगा और टीम को भी नए गेंदबाजों को तैयार करने का समय मिलेगा.’
ऑस्ट्रेलिया के चीफ सेलेक्टर जॉर्ज बेली ने कहा, ‘मिच को अपनी टी20 उपलब्धियों पर गर्व होना चाहिए. वह 2021 वर्ल्ड कप टीम के अहम सदस्य थे और विकेट लेने की अपनी क्षमता से मैच का रुख बदल देते थे. हम उनके करियर का जश्न मनाएंगे, लेकिन अच्छी बात है कि वह टेस्ट और वनडे क्रिकेट जारी रखेंगे.’
न्यूजीलैंड के खिलाफ अक्टूबर में उसकी धरती पर होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिायई टीम घोषित हो चुकी है. ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन को आराम दिया गया है. वहीं तेज गेंदबाज नाथन एलिस निजी कारणों से बाहर हुए है. मैथ्यू शॉर्ट चोट से उबरकर लौटे हैं और मिच ओवेन भी फिट होकर आए हैं. मार्कस स्टोइनिस भी टीम में वापसी हुई है.

Author: Deepak Mittal
