कोण्डागांव में मंत्री केदार कश्यप का ‘बड़ा ऐलान’!
गांव-गांव में बरसाए करोड़ों की सौगात, मंदिर से लेकर पुल-पुलिया तक…
रायपुर, 15 सितम्बर 2025।:वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री केदार कश्यप ने कोंडागांव जिले के ग्राम गोलावंड में आयोजित भूमिपूजन और लोकार्पण कार्यक्रम में लगभग 01 करोड़ 69.52 लाख रुपये के विकास कार्यों की सौगात दी। इस दौरान उन्होंने शीतला माता मंदिर के निर्माण के लिए 5 लाख और सामुदायिक कार्य हेतु 20 लाख रुपये के शेड निर्माण की घोषणा कर ग्रामीणों को बड़ी राहत दी।
मंत्री ने कहा कि सरकार की मंशा है कि जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर व्यक्ति तक पहुँचे। ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क और पुल-पुलिया के विकास को प्राथमिकता दी जा रही है ताकि हर गांव जिला मुख्यालय से जुड़ सके।
👉 कार्यक्रम के दौरान मंत्री ने 15 विकास कार्यों का भूमिपूजन किया, जिनमें शामिल हैं:
-
रंगमंच निर्माण
-
पुलिया निर्माण
-
स्कूलों में अहाता निर्माण
-
सीसी सड़क और स्लैब कल्वर्ट निर्माण
मंत्री ने कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए महतारी वंदन योजना और लखपति दीदी जैसी योजनाएं गांव-गांव तक पहुँच रही हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान कार्ड और अन्य योजनाओं का लाभ शत-प्रतिशत पात्र लोगों तक पहुँचाया जाए।
📌 खास बात यह रही कि ग्रामीणों से सीधी बातचीत में उन्होंने योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी खुद ली और महिलाओं को “लखपति दीदी” बनने की दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

Author: Deepak Mittal
