जे के मिश्र
जिला ब्यूरो चीफ
नवभारत टाइम्स24*7in बिलासपुर
बिलासपुर। कलेक्टर संजय अग्रवाल के निर्देश पर बिलासपुर जिले में अवैध रेत उत्खनन, परिवहन और भंडारण के खिलाफ खनिज विभाग की कार्रवाई तेज हो गई है। बीते पांच दिनों में खनिज अमले ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों में बड़ी कार्रवाई करते हुए सैकड़ों हाइवा रेत और मिट्टी जब्त की है।
जानकारी के अनुसार, खनिज टीम ने ग्राम भिलोनी, जोंधरा, कुकुरदीकला, अमलडीहा, उदईबंद सहित कई इलाकों में औचक निरीक्षण कर रेत खदानों की जांच की। रात करीब 3 से 4 बजे के बीच अमलडीहा और उदईबंद क्षेत्र में दबिश दी गई। इस दौरान अवैध रूप से रेत निकालते पाए गए दो चैन माउंटेन मशीन और दो हाइवा वाहनों को जब्त कर सील कर दिया गया।
मौके पर पहुंचते ही खनिज विभाग की टीम को देखकर वाहन चालक और मशीन ऑपरेटर भाग खड़े हुए। खदान संचालकों को नियमों के उल्लंघन के तहत नोटिस भी जारी किया गया है। इसके अलावा मस्तूरी रोड स्थित लाल खदान के पास अवैध रूप से डंप की गई करीब 200 हाइवा रेत और 200 हाइवा मिट्टी को वैध दस्तावेज न दिखा पाने पर जब्त किया गया।
इससे पहले 13 मई को कुदुदण्ड क्षेत्र से अवैध रेत ढोते 4 ट्रैक्टर पकड़े गए, जिन्हें थाना कोनी में जमा कराया गया। 15 मई को करही कछार, सेंदरी, निरतु और घुटकू क्षेत्र में खनिज टीम ने निरीक्षण किया, जहां करही कछार से एक चैन माउंटेन मशीन और निरतु से 3 ट्रैक्टर जब्त किए गए। वहीं सोढाखुर्द से 150 हाइवा में अवैध रेत भंडारण का मामला सामने आया, जिसे जब्त कर आगे की कार्रवाई की गई।
खास बात यह रही कि महज 5 दिनों के भीतर खनिज विभाग ने 3 चैन माउंटेन मशीन, 2 हाइवा वाहन, 7 ट्रैक्टर और करीब 350 हाइवा रेत जब्त की है। लगातार हो रही इन कार्रवाइयों से अवैध खनन करने वालों में हड़कंप मच गया है।
खनिज विभाग ने स्पष्ट किया है कि जिले में खनिज संसाधनों की सुरक्षा के लिए ऐसी कार्रवाइयां निरंतर जारी रहेंगी और किसी भी सूरत में अवैध उत्खनन को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
