पाटन (छत्तीसगढ़)।
सरकारी नौकरी की चाहत में कई ग्रामीण अपने खून-पसीने की कमाई गंवा बैठे। उन्हें यकीन था कि अब उनकी किस्मत बदलने वाली है, लेकिन ये यकीन एक ठगी का शिकार हो गया। पाटन पुलिस ने नौकरी लगाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करने वाली महिला आरोपी गीतांजली टंडन को गिरफ्तार कर लिया है।
ऐसे रचा ठगी का जाल
आरोपी गीतांजली टंडन ने खुद को राजस्व विभाग से जुड़ा बताकर ग्रामीणों को सहायक ग्रेड-3 और चपरासी के पदों पर नियुक्ति दिलाने का झांसा दिया। इसके लिए उसने फर्जी नियुक्ति प्रमाण पत्र और चरित्र सत्यापन दस्तावेज तक तैयार किए।
ग्राम सिपकोना निवासी एमन बंजारे से उसने 2 लाख रुपये लिए, जबकि अन्य ग्रामीणों से भी इसी तरह ठगी की गई।
थाने में मामला दर्ज, फिर जुड़ी कई धाराएं
ग्रामीणों की शिकायत पर 14 जुलाई को थाना पाटन में अपराध क्रमांक 134/2025 के तहत धारा 420 भादवि (धोखाधड़ी) का मामला दर्ज किया गया।
जांच के दौरान जब फर्जी दस्तावेजों की पुष्टि हुई, तो मामले में धारा 467, 468 और 471 भादवि भी जोड़ दी गईं।
आख़िरकार गिरफ्त में आई महिला आरोपी
वारदात के बाद से आरोपी फरार थी। लेकिन पाटन पुलिस ने उसे 17 जुलाई 2025 को गिरफ्तार कर लिया और न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
आरोपी की पहचान गीतांजली टंडन पिता लक्ष्मण, निवासी धमना, थाना जामगांव आर, जिला दुर्ग के रूप में हुई है। पुलिस ने परिजनों को भी गिरफ्तारी की सूचना दे दी है।
पुलिस कर रही आगे की जांच
अब पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि क्या आरोपी ने और भी लोगों को इसी तरह ठगा है या उसके साथ इस ठगी रैकेट में और लोग शामिल हैं।

Author: Deepak Mittal
