दीपक मितल प्रधान संपादक छत्तीसगढ़
बालोद। छत्तीसगढ़ राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम लिमिटेड, रायपुर के अध्यक्ष चंद्रहास चंद्राकर आगामी 3 जुलाई को बालोद जिले के दौरे पर रहेंगे, जहां वे किसान संगोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होकर किसानों को कृषि विकास व उन्नति को लेकर उपयोगी सुझाव देंगे।
यह संगोष्ठी गुरुवार, 3 जुलाई को प्रातः 10 बजे से चुरगैय्या मांगलिक प्रांगण, पाकुरभाट (जिला बालोद) में आयोजित की जा रही है। संगोष्ठी में कृषि के विविध पहलुओं पर विशेषज्ञों द्वारा मार्गदर्शन दिया जाएगा, जिससे किसान खरीफ और रबी मौसम में बीज उत्पादन सहित नवीन तकनीकों व योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर सकें।

इस अवसर पर बीज निगम किसान संगठन के अध्यक्ष तीजु राम देवांगन सहित जिले भर के पंजीकृत कृषक बड़ी संख्या में उपस्थित रहेंगे। किसानों को सीधे कृषि विशेषज्ञों से जुड़ने और संवाद करने का अवसर भी मिलेगा।

कार्यक्रम का संयोजन बीज प्रबंधक श्रीमती माधुरी बाला द्वारा किया जा रहा है, जिनका उद्देश्य है कि जिले के अधिक से अधिक किसान इस ज्ञानवर्धक अवसर का लाभ उठाएं और कृषि क्षेत्र में सशक्त और आत्मनिर्भर बनें।
संगोष्ठी के पश्चात दोपहर 2 बजे से सभी आगंतुकों हेतु भोजन की व्यवस्था भी रखी गई है।00000
