
निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली
सरगांव-गायत्री परिवार जिला मुंगेली के द्वारा 24 कुंडी गायत्री यज्ञ का आयोजन दिनांक 7 फरवरी से 12 फरवरी 2025 तक ग्राम चन्दली जिला मुंगेली में आयोजित होने जा रहा है ,जिसके कार्य योजना हेतु ग्राम चन्दली में एक बैठक का आयोजन गत दिवस किया गया ।
जिसमें ग्राम के सरपंच और गायत्री परिवार के अन्य सदस्य अर्जुन लाल, रामस्वरूप ,सूर्यकांत सीताराम राजपूत, राहुल राजपूत झाड़ू राम साहू, राम निरा राजपूत प्रताप रंजन वर्मा, ऋषि कुमार राजपूत ,सुरेंद्र सिंह, पार्वती राजपूत , मंत्र राम साहू, संजू निषाद, पादुमान राव भोसले तुकाराम राजपूत, दौलत राम नेताम, बलराम राजपूत, गंगाराम राजपूत, श्री राम साहू, विष्णु साहू, सीताराम राजपूत, ऋषि और गांव के सभी प्रमुख नागरिक उपस्थित रहे।
जिन्होंने अपने गांव में 24 कुंडी गायत्री यज्ञ को सफलतापूर्वक करवाने का संकल्प लिया उन्होंने इस अवसर पर अधिक से अधिक लोगों को उपस्थित होने निवेदन किया गया है।

Author: Deepak Mittal
