रायपुर: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) ने आगामी बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियां पूरी कर ली हैं। मंडल ने प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी कर परीक्षा केंद्रों के निर्धारण और आवश्यक संसाधनों के संबंध में विस्तृत गाइडलाइन प्रदान की है।
गाइडलाइन के अनुसार, परीक्षा केंद्र अधिकतम पांच किलोमीटर के दायरे में बनाए जाएंगे, ताकि परीक्षार्थियों, विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों के छात्रों को सुबह की परीक्षा में पहुंचने में कोई समस्या न हो।
यदि कोई स्कूल दो या तीन मंजिला है, तो कक्षा 10वीं और 12वीं के परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा कक्ष केवल ग्राउंड फ्लोर पर बनाए जाएंगे। जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे बोर्ड परीक्षा में बैठने वाले विद्यार्थियों, ग्रामीण क्षेत्रों के हाई और हायर सेकेंडरी स्कूलों की दूरी और उपलब्ध संसाधनों का विस्तृत ब्यौरा तत्काल भेजें।
माशिमं ने परीक्षा केंद्रों में आवश्यक सुविधाओं पर भी खास जोर दिया है। इसमें बालक और बालिकाओं के लिए अलग-अलग शौचालय अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराने को कहा गया है।
Author: Deepak Mittal









