आरंग। प्रतिभा अभावों में पलती है।इस बात को चरितार्थ कर दिखाया है रानी सागर के किसान रामनारायण साहू के सुपुत्र 26 वर्षीय मनीष साहू ने। उन्होंने काफी संघर्षों के पश्चात एस आई की परीक्षा पास कर अपने माता-पिता, गांव व अंचल का गौरव बढ़ाया है। काफी लंबे समय तक सृजन कोचिंग संस्थान आरंग में अध्ययन किए मनीष साहू ने इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता,बहन यामनी व भारती साहू अपने गुरुजन छत्रधारी सोनकर, शंभू बंछोर, खिलेश चंद्राकार, दीपक चंद्राकार, तेजेश्वरी बघेल, सृजन कोचिंग संस्थान आरंग व
अपने मित्र रवि चंद्राकर व अन्य मित्रों को दिया है।उन्होंने बताया 2018 में उनका सेलेक्शन वायुसेना में एअर मैंन के पद पर हुआ था।

तीन माह ट्रेनिंग के बाद उनका मन नहीं लगने से वह पद छोड़ दिया। पुनः 2022 में एस आई की परीक्षा दिलाया। 2023 में मेंस दिया, जुलाई में फिजिकल परीक्षा हुआ और सोमवार को रिजल्ट आया। उनके एसआई में सलेक्शन होने से उनके परिवार व गांव में हर्ष की लहर है। लोग घर पहुंच कर बधाई दे रहे हैं। उन्होंने बताया उनका एक ही लक्ष्य था, सब इंस्पेक्टर बनना।
एक छोटे से गांव में लघु किसान परिवार से एस आई बनने तक का सफर तय करने में मनीष को काफी संघर्षों से गुजरना पड़ा। उनके माता-पिता व उनके परिवार बहुत खुश हैं। और अपने दो बेटियों को भी अधिकारी बनाने का प्रयास कर रहे हैं। वहीं मनीष के इस उपलब्धि पर
सृजन कोचिंग संस्थान व स्वयंसेवी सामाजिक संगठन पीपला वेलफेयर फाउंडेशन की प्रतिनिधि मंडल उनके घर पहुंचकर उन्हें मुंह मीठा कराकर शुभकामनाएं दिए हैं।
संकलनकर्ता – रोशन चंद्राकर
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8120549
Total views : 8120948