मुंगेली। थाना लोरमी क्षेत्र के ग्राम बिचारपुर में दिनदहाड़े हुई बड़ी चोरी ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। गांव के निवासी अरुण कश्यप (55 वर्ष) के घर में चोरों ने लाखों के सोने-चांदी के जेवरात और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ित जब अपनी पत्नी के साथ मितानिन बैठक से लौटे तो घर का नजारा देखकर उनके होश उड़ गए।
मितानिन बैठक के दौरान घटना को दिया अंजाम
अरुण कश्यप ने पुलिस को बताया कि 13 नवंबर 2025 को सुबह 11:45 बजे वे घर में ताला लगाकर मोटरसाइकिल से ग्राम सुकली में आयोजित मितानिन बैठक में गए थे। शाम करीब 4 बजे लौटने पर घर का ताला टूटा मिला और मुख्य दरवाजा आधा खुला था।
अंदर जाकर देखा तो गोदरेज अलमारी का ताला भी टूटा था और पूरा सामान बिखरा पड़ा था। चोर अलमारी में रखे बहुमूल्य जेवर और नकदी लेकर फरार हो चुके थे।
4.75 लाख रुपये से अधिक का सामान चोरी
शिकायतकर्ता के अनुसार चोरी गए सामान में शामिल हैं—
-
10,000 रुपये नकद
-
5 तोला सोने की कंठी
-
सोने के झुमके 1 जोड़ी — 2.5 तोला
-
सोने की दो चेन — 1.5 तोला + 1.5 तोला (नंद-कुश नाम पेंडेंट सहित)
-
13 नग सोने की मनचली — 8 मासा
-
सोने के चार फोकला — 6 मासा
-
उतरना सोने का — 6 मासा
-
डामरखुटी सोने का — 6 मासा
-
सोने की बाली — 6 मासा
-
सोने की अंगूठी — 5 मासा
-
बच्चा वाला लॉकेट — 5 मासा
-
गणेश पेंडेंट — दो नग, 5-5 मासा
-
ईयररिंग — 6 मासा
-
सोने का टुकड़ा — करीब 3 मासा
-
400 ग्राम चांदी का लच्छा
-
पांच जोड़ी चांदी की पायलें
-
बच्चे की चांदी की चूड़ियाँ — दो जोड़ी
-
पांच जोड़ी चांदी की बिछिया
-
3 तोला वजन की चांदी की पायल (1 जोड़ी)
सभी गहनों की अनुमानित कुल कीमत करीब 4.75 लाख रुपये बताई गई है।
पुलिस ने दर्ज किया मामला, जांच जारी
थाना लोरमी पुलिस ने अरुण कश्यप की शिकायत पर बीएनएस की धारा 331(3) एवं 305 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। उपनिरीक्षक सतेन्द्र पुरी गोस्वामी ने मामले की प्राथमिकी दर्ज की।
पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आसपास के इलाकों में पूछताछ शुरू कर दी है। ग्रामीणों के अनुसार, दिनदहाड़े चोरी की घटना यह संकेत देती है कि इसमें किसी जानकार व्यक्ति की संलिप्तता हो सकती है।
गांव में दहशत का माहौल
चोरी की इस बड़ी वारदात के बाद ग्रामीणों में रोष और दहशत है। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। साथ ही ग्रामीणों से अपील की कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें और अपने घरों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान रखें।
पुलिस की जांच अब पूरे गांव की निगाहों में है, ताकि अपराधियों को जल्द पकड़कर कानून व्यवस्था बहाल की जा सके।
Author: Deepak Mittal









