बिलासपुर। सिविल लाइन थाना क्षेत्र में चोरों ने ग्रामीण बैंक के असिस्टेंट मैनेजर के सूने घर को निशाना बनाते हुए साढ़े 3 लाख रुपये की चोरी को अंजाम दिया। बैंक अधिकारी अपने परिवार के साथ शादी समारोह में गए हुए थे, इसी बीच चोरों ने सुनियोजित तरीके से वारदात को अंजाम दे दिया।
शादी में गए थे परिवार, लौटे तो टूटा मिला ताला
नंद विहार कॉलोनी में रहने वाले विनोद पाठक, जो छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक में असिस्टेंट मैनेजर हैं, 23 नवंबर की सुबह परिवार के साथ सकरी स्थित नारायण मंगलम में अपने भतीजे की शादी में शामिल होने के लिए गए थे। उनका मकान मंगला चौक स्थित रियल हेवन्स के पीछे है।
24 नवंबर की दोपहर करीब 2 बजे जब वे घर लौटे तो मुख्य दरवाजे का ताला टूटा मिला। अंदर जाते ही देखा कि सारा सामान बिखरा हुआ है और अलमारी खुली हुई है। अलमारी में रखे कैश और सोने के जेवर गायब थे।
छत के रास्ते घुसे चोर, दरवाजा काटकर खोला कुंडा
जांच में पता चला कि चोर छत के रास्ते घर के अंदर दाखिल हुए। ऊपर बने दरवाजे को काटकर अंदर का कुंडा खोला और फिर सीढ़ियों के रास्ते नीचे आए। घर के दूसरे दरवाजे का कुंडा भी उखड़ा हुआ मिला।
पुलिस का अनुमान है कि चोरों ने पहले मकान की रेकी की थी और परिवार के बाहर जाने का पूरा मौका भांपकर चोरी की।
सीसीटीवी फुटेज से तलाश जारी
पड़ोसियों को वारदात की भनक तक नहीं लगी। पुलिस अब आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है, ताकि चोरों की पहचान की जा सके।
Author: Deepak Mittal









