कांकेर: जिले में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते 24 घंटे के भीतर जिले में दो अलग-अलग स्थानों पर भीषण सड़क हादसे सामने आए हैं। नेशनल हाईवे-30 पर पॉलिटेक्निक कॉलेज के सामने देर रात करीब 1:30 बजे स्कॉर्पियो और बोलेरो के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई, जिसमें 13 लोग घायल हो गए।
हादसे की सूचना मिलते ही हाईवे पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची और सभी घायलों को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि घायलों में कुछ की हालत गंभीर है, जिनका इलाज जारी है।
अलग हादसे में ट्रक पलटा
वहीं, कांकेर थाना क्षेत्र के ग्राम तेलगरा में फलों से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पुल के नीचे पलट गया। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। ट्रक चालक को गंभीर चोटें आई हैं, जिसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।
लगातार हो रहे सड़क हादसों से जिले में यातायात सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। पुलिस दोनों ही मामलों में जांच कर रही है और दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8146359
Total views : 8161292