Mahavatar First Look: ‘स्त्री 2’ के डायरेक्टर ला रहे हैं महावतार…विक्की कौशल का खतरनाक लुक रिवील

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

Vicky Kaushal Mahavatar First Look: बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल एक के बाद एक अलग जॉनर की फिल्में कर रहे हैं. आज बुधवार, 13 नवंबर को विक्की कौशल की नई फिल्म का ऐलान किया गया है. वह प्रोड्यूसर दिनेश वीजान की अपकमिंग पीरियड ड्रामा महावतार में नजर आएंगे. इस फिल्म के लिए विक्की ने ‘स्त्री 2’ के डायरेक्टर अमर कौशिक के साथ हाथ मिलाया है. मैडॉक ने स्त्री 2 जैसी शानदार हॉरर-कॉमेडी दी थी. अब इस बैनर ने विक्की कौशल के साथ एक दमदार फिक्शन स्टोरी देने की ठान ली है. फिल्म में विक्की कौशल भगवान परशुराम का रोल प्ले करते नजर आएंगे. फिल्म से विक्की कौशल का फर्स्ट लुक रिवील कर दिया गया है.

भगवान परशुराम बनेंगे विक्की कौशल
मैडॉक फिल्म ने खुद सोशल मीडिया पर महावतार की अनाउंसमेंट की है. विक्की कौशल इस रोल में काफी खतरनाक दिख रहे हैं. फैंस के लिए उन्हें पहचानना मुश्किल हो जाएगा.  फिल्म का निर्माण दिनेश विजान कर रहे हैं. वहीं अमर कौशिक इसके डायरेक्शन में हाथ आजमाएंगे. इस महाकाव्य फीचर फिल्म में विक्की भगवान परशुराम की भूमिका निभाते नजर आएंगे.

अगले साल 2025 में रिलीज होगी फिल्म 
महावतार फिल्म का प्री-प्रोडक्शन वर्क अगले साल 2025 में शुरू किया जाएगा. मेकर्स फिल्म को अगले साल नवंबर के महीने में फ्लोर पर लाने की पूरी तैयारियां कर रहे हैं. फिल्म की बाकी स्टार कास्ट को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

विक्की कौशल की अपकमिंग फिल्में
वर्कफ्रंट की बात करें तो विक्की कौशल जल्द ही छावा (Chhaava) में नजर आएंगे.  इसमें वह मराठा शासक छत्रपति शिवाजी महाराज के बड़े बेटे संभाजी राजे का रोल निभा रहे हैं. फिल्म का टीजर रिलीज हो चुका है. अपकमिंग फिल्मों में विक्की कौशल के पास फिल्म ‘लव एंड वॉर’ भी है. इसमें उनके साथ रणबीर कपूर और आलिया भट्ट भी नजर आएंगे. इस मूवी का निर्देशन संजय लीला भंसाली कर रहे हैं.

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *