ताजा खबर
कर्मा तिहार पर कंवर जनजातिय समुदाय ने सासंद विधायक को परंपरागत सराईपत्ते में दिया निमंत्रण रतलाम जिला अभिभाषक संघ के निर्वाचित अध्यक्ष व वरिष्ठ अधिवक्ताओं सहित नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का हुआ सम्मान मुख्य डाक घर में 7 लाख की चोरी करने वाला चोर हुआ गिरफ्तार चोरी की राशि छुपाने वाली पत्नी और बहन भी बनी आरोपी रतलाम में कांग्रेस की वोट चोर गद्दी छोड़ विशाल जन समर्थन रैली में हजारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर आए नजर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के खिलाफ धाकड़ समाज का प्रदर्शन, पुतला दहन व थाने में शिकायत बिलासपुर के नेचर सिटी सागरहोम्स कालोनी में संयुक्त रूप से सार्वजनिक गणेशोत्सव सम्पन्न – धूमधाम से निकली शोभा यात्रा

महासमुंद : महतारी वंदन से सास-बहू की रिश्तों में आई मिठास

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

महासमुंद 03 दिसंबर 2024: महतारी वंदन योजना जरूरतमंद महिलाओं की जिंदगी बदलने से लेकर रिश्तों में आई कड़वाहट को भी मिठास में बदल रही है। अमूमन यह कहा जाता है कि सास और बहू के रिश्ते में खटास आ ही जाती है। लेकिन इस योजना ने इस खटास को भी मिठास में बदल दिया है। महासमुंद विकासखण्ड के ग्राम बेमचा की रहने वाली शैलेन्द्री ध्रुव की बहू गेस कुमारी एक ही घर में एक ही छत के नीचे खुशी से जीवन यापन कर रही है। पिछले तीन वर्षों से बहू उनके साथ रह रही है। अभी वर्तमान में उनके यहां नया मेहमान भी आने वाला है।

गरीबी और आर्थिक परिस्थितियों से जूझ रहे इस परिवार के लिए दो हजार रुपए प्रतिमाह की आवक बड़ी राशि है। इससे दैनिक खर्च के अलावा छोटी मोटी स्वास्थ्यगत समस्याओं का भी समाधान आसानी से हो जाता है। हालांकि दोनों के बीच कभी अनबन नहीं रही। सास श्रीमती शैलेन्द्री ध्रुव हमेशा बेटी की तरह ही अपनी बहू को लाड़ करती है। यह संयोग ही है कि जैसे महतारी वंदन योजना की शुरूआत हुई वैसे ही घर में नए मेहमान आने की सुखद समाचार भी मिला।

जिससे घर में खुशियों का संचार दोगुना हुआ। अभी उनकी बहू गेस कुमारी के यहां नए मेहमान दस्तक देने वाले हैं। उन्होंने बताया कि ऐसी स्थिति में उनका नियमित चेकअप, खानपान और स्वास्थ्य का देखभाल करना जरूरी हो जाता है। ऐसे महतारी वंदन की राशि जो हर माह में नियमित रूप से मिल जाती है, से सास के रूप में मेरी चिंता दूर हुई। मेरे पति और बेटे कृषि और मजदूरी कर जीवन यापन चलाते है। ऐसी परिस्थिति में इस राशि का कितना महत्व है यह हमसे बेहतर कोई नहीं बता सकते। उन्होंने राज्य के मुखिया श्री विष्णुदेव साय को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस योजना से आर्थिक मजबूती के साथ-साथ रिश्तों में मिठास आई है।

ज्ञात है कि इस योजना से 12 हजार रुपए वार्षिक वित्तीय सहायता विवाहित महिलाओं को प्रति माह एक हजार रुपए उनके खाते में दी जा रही है। महासमुंद जिले में कुल 3 लाख 26 हजार महिलाओं को लाभ मिल रहा है। शासन द्वारा 10 किस्तों का भुगतान किया जा चुका है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

September 2025
S M T W T F S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
282930  

Leave a Comment