महाराष्ट्र विधानसभा के लिए मतदान ख़त्म हो चुका है और एग्जिट पोल के अनुमान भी आने शुरू हो गए हैं.
मतदान के बाद महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा, “जब-जब मतदान का प्रतिशत बढ़ता है बीजेपी को उसका फ़ायदा मिलता है. मैं ऐसा मानता हूं कि ये जो बढ़ा हुआ मतदान है वो हमारे लिए और महायुति के लिए फ़ायदेमंद होगा.”
एग्ज़िट पोल पर शिंदे गुट के नेता मिलिंद देवड़ा ने कहा, “मुझे यकीन है कि इस चुनाव में महायुति सरकार एक बार फिर से सत्ता में आएगी. जिस तरह से हरियाणा में एक ‘फेक नैरेटिव’ को महायुति और भाजपा ने नकारा. इसी तरह से महाराष्ट्र में महायुति के सभी दलों ने साथ में महाविकास अघाड़ी के ‘फेक नैरेटिव’ को ख़त्म कर दिया.”महाराष्ट्र के बाहर के पोल्स में महायुति को बढ़त, झारखंड में कांटे का मुकाबला