रायपुर:छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र शुरू होने से पहले कांग्रेस ने सरकार को घेरने की पूरी तैयारी कर ली है। रविवार को कांग्रेस विधायक दल की अहम बैठक राजधानी रायपुर के राजीव भवन में हुई, जिसकी अध्यक्षता नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने की।
बैठक के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए डॉ. महंत ने कहा कि इस बार भले ही सत्र की अवधि बेहद सीमित है, लेकिन कांग्रेस हर उस मुद्दे को सदन में उठाएगी जो जनता से सीधा जुड़ा है।
महंत के तेवर तीखे, मुद्दे स्पष्ट:
-
बिजली बिलों में बेतहाशा वृद्धि
-
आदिवासी क्षेत्रों की अनदेखी
-
सुरक्षा व्यवस्था की कमजोरी
-
फर्जी धान खरीदी में करोड़ों की हेराफेरी
महंत ने कहा, “हम हर मुद्दे पर आक्रामक तरीके से सरकार को घेरेंगे। पूरे राज्य की जनता परेशान है और विधानसभा सत्र ही वो मंच है, जहाँ उनकी आवाज बुलंद की जाएगी।”
सत्र छोटा, लेकिन संघर्ष बड़ा
सत्र की कुल अवधि 14 जुलाई से 18 जुलाई तक मात्र 5 कार्यदिवस की है। कांग्रेस ने इसे लेकर असंतोष जताया है। उनका आरोप है कि सरकार चर्चा से बचना चाहती है और इसी वजह से सत्र छोटा रखा गया है।
डॉ. महंत ने कहा कि “मुद्दे अधिक हैं, लेकिन वक्त कम है। फिर भी हम हर मिनट का इस्तेमाल करेंगे।”
राजनीतिक पृष्ठभूमि में बढ़ते संकेत
बैठक से यह भी साफ है कि कांग्रेस आगामी सत्र में सत्ता पक्ष के खिलाफ किसी भी मुद्दे पर नरमी नहीं बरतने वाली है। सत्तारूढ़ दल के लिए यह सत्र काफी चुनौतीपूर्ण साबित हो सकता है, क्योंकि विपक्ष ने पहले ही अपने इरादे जाहिर कर दिए हैं।

Author: Deepak Mittal
