रायपुर/भोपाल। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में बाढ़ के हालात गंभीर बने हुए हैं। ऐसे में पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश सरकार मदद के लिए आगे आई है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दंतेवाड़ा के बाढ़ प्रभावित इलाकों के लिए 5 करोड़ रुपये की सहायता राशि की घोषणा की है। इसके साथ ही एमपी से राहत सामग्री लेकर एक ट्रेन छत्तीसगढ़ के लिए रवाना की जा रही है।
सीएम मोहन यादव ने कहा –
“दंतेवाड़ा इलाके में बाढ़ की स्थिति चिंताजनक है। मध्यप्रदेश सरकार की ओर से 5 करोड़ रुपये सीएम फंड में दिए जा रहे हैं और राहत सामग्री भी भेजी जा रही है। मध्यप्रदेश पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ के साथ खड़ा है और यदि आगे और जरूरत हुई तो हम अतिरिक्त मदद भी करेंगे।”
उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भावना यही है कि दुख और परेशानी के समय सभी सरकारें एक-दूसरे की मदद करें। इसी भावना के तहत मध्यप्रदेश सरकार पड़ोसी धर्म निभा रही है।

Author: Deepak Mittal
